Arun Sao Nephew News: छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव का भांजा तुषार साव बीते दिन रानीदहरा वॉटरफॉल पर हादसे का शिकार हो गया था. वहां नहाने गया तुषार साव के वॉटरफॉल में बहने की सूचना मिली थी. उसकी तलाश में रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन उसे खोजा नहीं जा सका. रेस्क्यू अभी भी जारी है.


मामला बोड़ला थाना के रानी दहरा गांव का है. बताया जा रहा है कि फ्रेंडशिप डे के अवसर पर अरुण साव का भांजा तुषार अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए वॉटरफॉल पर गया था. रविवार की शाम को तुषार अपने 6 दोस्तों के साथ स्कॉर्पियों गाड़ी से वॉरटफॉल पर पहुंचा. शाम 4.00 बजे सभी सात लोग जलप्रपात पर पहुंचे और एंजॉय किया. नहाते और मस्ती करते हुए अचानक तुषार डूब गया. पुलिस और एसडीआरएफ की टाम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. 


पहले भी हो चुके हैं कई हादसे
गौरतलब है कि बोड़ला ब्लॉक में स्थित रानीदहरा वॉटरफॉल करीब 80 फ़ीट ऊंचा है. ऐसे में इसे वहां का बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट माना जाता है और वहां भारी संख्या में लोग घूमने आते हैं. टूरिज्म के लिए फेमस रानी दहरा जलप्रपात में हादसे भी बहुत होते हैं. वहीं, जिला प्रशासन और वन विभाग द्वारा सुरक्षा के बेहतर इंतजाम भी नहीं देखने को मिलते हैं.


बताया जा रहा है कि तुषार के दोस्तों को पहले लगा कि वह वॉटरफॉल में स्नान के मजे ले रहा है, लेकिन वह तेज बहाव में बह चुका था. पिछले साल भी इस जगह 3 लोगों की डूबने से मौत हो गई थी. 


सीएम विष्णु देव साय ने जताया शोक
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शोक जताते हुए सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, 'कवर्धा के रानीदहरा जलप्रपात में उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी के भांजे तुषार साहू के डूबने की हृदयविदारक सूचना प्राप्त हुई. घटना से मन व्यथित है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की विनम्र प्रार्थना करता हूं. ॐ शांति.'


यह भी पढ़ें: रायपुर में बारूद लगाकर पानी की टंकी को उड़ाया, शिक्षकों-छात्रों के लिए बनी थी जान की आफत, जानें वजह?