'East India Company कौन है और किसने की अंग्रेजों से मुखबिरी' पीएम मोदी के बयान पर डिप्टी सीएम सिंहदेव का पलटवार
विपक्षी गठबंधन के नाम I.N.D.I.A पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
Chhattisgarh Politics: विपक्षी गठबंधन के नाम I.N.D.I.A पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा 'INDIA से बौखला गए हैं पीएम मोदी.' मणिपुर हिंसा का जिक्र करते हुए डिप्टी सीएम ने सात सवाल पूछे. उन्होंने लिखा 'केंद्र में किसकी सरकार? भाजपा की! राज्य में किसकी सरकार? भाजपा की! 83 दिनों से मौन कौन है? प्रधानमंत्री और मणिपुर के मुख्यमंत्री!'
डिप्टी सीएम ने लिखा- इस आग में घी किसने डाली? भाजपा ने! उस आग पर 'Divide and Rule' की रोटी कौन सेंक रही है? भाजपा सरकार! गरीबों से निचोड़ कर पूंजीपतियों को देश की संपत्ति कौन बेच रहा है? अंग्रेजों की मुखबरी कौन करते थे और आज की 'East India Company' कौन है?
सिंहदेव ने लिखा 'जवाब सभी को पता है!INDIA से बौखला गए हैं पीएम मोदी.' बता दें मंगलवार को संसद में भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक में अपोजिशन के नाम I.N.D.I.A. को लेकर निशाना साधा.
'अंग्रेजों ने ईस्ट इंडिया कंपनी बनाई और...'
केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा की बैठक में कहा कि विपक्ष के व्यवहार से लगता है कि उसने लंबे समय तक विपक्ष में बने रहने का फैसला कर लिया है.
पीएम ने कहा कि अंग्रेजों ने ईस्ट इंडिया कंपनी बनाई और उन्हीं की तरह विपक्ष ने INDIA गठबंधन बनाया है. उन्होंने कहा कि अंग्रेज आए और उन्होंने अपना नाम ईस्ट इंडिया कंपनी रखा, उसी तरह विपक्ष अपने को INDIA के नाम से पेश कर रहा है.
कांग्रेस ने भी पीएम की इस टिप्पणी पर निशाना साधा. कांग्रेस ने ट्वीट किया- मोदी जी, आप हमें जो कहना चाहते हैं कह लीजिए. हम INDIA हैं. मणिपुर को मदद और मोहब्बत की जरूरत है. हम INDIA की विचारधारा को मणिपुर में फिर से स्थापित करेंगे. हम मणिपुर की हर मां और बच्चे की आंखों से आंसू पोछेंगे. एक बार फिर मणिपुर में मोहब्बत का रंग घोलेंगे, उन्हें प्यार करना सिखाएंगे.