छत्तीसगढ़: नक्सली हिंसा से पीड़ित ग्रामीणों ने अमित शाह से की मुलाकात, फिर डिप्टी सीएम ने किया स्वागत
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सली हिंसा से पीड़ित ग्रामीणों ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और अपनी समस्याएं बताईं. शाह ने उनकी मदद का आश्वासन दिया.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में पिछले 4 दशकों से नक्सली हिंसा से पीड़ित ग्रामीणों ने अपनी मांगो को लेकर हाल ही में दिल्ली कूच किया. यहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर बस्तर में नक्सलवाद से ग्रामीणों को पहुंच रहे नुकसान और अपनी अपनी समस्याएं बताई. इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा नक्सली हिंसा से पीड़ित ग्रामीणों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.
इसके बाद गुरुवार (26 सितंबर) को नक्सल हिंसा से पीड़ित सभी 55 ग्रामीण राजधानी रायपुर पहुंचे, जहां उनका उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने अपने निवास कार्यालय में स्वागत किया और सभी ग्रामीण की समस्या सुनकर उनके समाधान का आश्वासन देने के साथ ही उन्हें उपहार भी दिया.
आज रायपुर निवास कार्यालय में माओवादी हिंसा से पीड़ित बस्तर के नागरिकों जो हाल ही में अपनी व्यथा और समस्याओं को व्यक्त करने दिल्ली गए थे, उनके रायपुर आने पर स्वागत किया, एवम सभी को उपहार भेंट किया। आप सब ने दिल्ली जाकर बस्तर की व्यथा को महामहिम राष्ट्रपति जी, केन्द्रीय गृह मंत्री… pic.twitter.com/CBQNUFOUWO
— Vijay sharma (@vijaysharmacg) September 26, 2024
उप-मुख्यमंत्री ने पीड़ितों की समस्या सुनी
उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले 4 दशकों से नक्सलवाद की वजह से कई ग्रामीण अपनों को खो चुके हैं. साथ ही नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट से सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण घायल भी हुए हैं और अपंगता की मार झेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि नक्सलियों की आईईडी ना गांव वालों को पहचानती है और ना ही जानवरों को.
नक्सलवाद को पूरे छत्तीसगढ़ से अंत किया जाएगा- डिप्टी सीएम
उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि जल्द ही केंद्र सरकार के अनुमोदन से छत्तीसगढ़ सरकार इन नक्सली हिंसा से पीड़ित ग्रामीणों के लिए योजना तैयार करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृहमंत्री अमित शाह के संकल्प के अनुसार बस्तर और पूरे छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का अंत किया जाएगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि नक्सली बस्तर के विकास और लोगों की शांति को बर्बाद करने में लगे हुए हैं और इसका प्रतिकार अब आवश्यक हो गया है.
उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा के निवास पहुंचे नक्सली हिंसा से पीड़ित ग्रामीणों का विजय शर्मा ने हौसला बढ़ाया और उनके साथ मजबूती से खड़े रहने का आश्वासन भी दिया. उन्होंने कहा कि बस्तर के ग्रामीण नक्सलियों के आतंक के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं और सरकार उनके साथ पूरी शक्ति सहित लड़ाई लड़ेगी और जल्द ही बस्तर से नक्सलवाद का खात्मा होगा.
ये भी पढ़ें: 'ऑपरेशन माड़' के तहत बस्तर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में मारे गए 49 लाख के 3 ईनामी नक्सली