ABP Matrize Survey: एबीपी न्यूज के लिए Matrize ने सर्वे किया. इस सर्वे में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर किस पार्टी को कितनी सीटें आएगी इसे लेकर सवाल किया गया. जिस पर बड़ा ही चौंकाने वाला सर्वे सामने आया है. सर्वे की मानें तो छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की वापसी हो सकती है. यहां राज्य की कुल 90 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 47-52 सीटें मिल रही है. वहीं बीजेपी को 34-39 सीटें मिलती दिख रही है. सर्वे के अनुसार अन्य के खाते में 1-5 सीटें आएगी.
- कांग्रेस- 47-52 सीट
- बीजेपी- 34-39
- अन्य- 1-5 सीट
एबीपी के Matrize सर्वे के अनुसार छत्तीसगढ़ के आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की फिर से वापसी होती दिखाई दे रही है. बता दें कि पिछले महीने रायपुर में कांग्रेस का महाअधिवेश किया गया था. जहां कांग्रेस पार्टी ने अपनी रणनीति में कई परिवर्तन किए थे. इस अधिवेशन में कांग्रेस ने प्रदेश के सभी कर्यकर्ताओं तक चुनाव में कैसे काम करना है इसे लेकर रणनीति बनाई.
वहीं इस सर्वे पर गौर करें तो बीजेपी को नुकसान होता दिखाई दे रहा है. इस साल छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी जोरों शोरों से लगी हुई है. बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ का दौरा किया था, जिसे लेकर राजनीतिक पंडित ये कयास लगा रहे थे कि उनके दौरे से बीजेपी को फायदा मिलेगा.
इस दिनों छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने कई घोषणाएं की जिसका फायदा उन्हें मिलता दिख रहा है. बीते दिनों छत्तीसगढ़ में बजट पेश किया गया जिसमें कृषि और अन्य क्षेत्रों के लिए 23 हजार 215 करोड़ रुपए का बजट में प्रावधान किया गया. वहीं बीते 4 सालों से राज्य सरकार के राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को फायदा पहुंचाया जा रहा है. इस सर्वे के अनुसार इस सब फायद छत्तीसगढ़ सरकार को इस चुनाव में होता दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें: Kawardha Accident News: दो ट्रकों के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर, दो लोगों की गई जान, ट्रक के परखच्चे उड़े