ABP News Chhattisgarh Survey: छत्तीसगढ़ में फिर से बनेगी कांग्रेस की सरकार? एक-दूसरे पर हमलावर कांग्रेस और बीजेपी
Desh Ka Mood: छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. बीजेपी, कांग्रेस सहित सभी दलों ने चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. इसी बीच राज्य में Matrize ने एबीपी न्यूज़ के लिए एक सर्वे किया है.
ABP Matrize Chhattisgarh Survey: छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. बीजेपी और कांग्रेस सहित सभी प्रमुख दलों ने चुनावों को लेकर अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इस समय छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है. कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने के लिए बीजेपी लगातार भूपेश बघेल की सरकार पर हमलावर है. वहीं दूसरी ओर राज्य में ईडी की छापेमारी वैगरह को लेकर कांग्रेस सरकार बीजेपी पर हमलावर है.
इसी बीच छत्तीसगढ़ में Matrize ने एक सर्वे किया है. abp न्यूज़ के लिए Matrize ने राज्य की सभी 90 विधानसभा सीटों पर सर्वे किया है. बीते 7 मार्च से 22 मार्च के बीच किए गए इस सर्वे में 27 हजार लोगों की राय ली गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 फीसदी है. बहरहाल सर्वें रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है.
सर्वे रिपोर्ट की मानें तो छत्तीसगढ़ में फिर कांग्रेस की वापसी हो सकती है. यहां राज्य की कुल 90 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 47-52 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं बीजेपी को 34-39 सीटें मिलती दिख रही है. सर्वे के अनुसार अन्य के खाते में 1-5 सीटें आएगी. सर्वे के आंकड़ों से जनता का रूझान समझा जा सकता है. सर्वे में कांग्रेस को एक बार फिर से राज्य में बहुमत मिलता दिख रहा है.
वहीं दूसरी ओर राज्य में बीजेपी के वरिष्ठ नेता बृज मोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि जनता का भरोसा सीएम भूपेश बघेल पर से उठता जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसका नतीजा आने वाले चुनाव में देखा जा सकता है. छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ने भी चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है और आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस और बीजेपी पर भी निशाना साधा है.
यह भी पढ़ें: