Chhattisgarh: बीजापुर में जवान देवेंद्र कुमार शहीद, चुनाव ड्यूटी के दौरान UBGL का सेल फटने से हुए थे घायल
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर में अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर का गोला दुर्घटनावश फट जाने से घायल केंद्रीय रिवर्ज पुलिस बल के जवान देवेंद्र कुमार सेठिया शहीद हो गए.
![Chhattisgarh: बीजापुर में जवान देवेंद्र कुमार शहीद, चुनाव ड्यूटी के दौरान UBGL का सेल फटने से हुए थे घायल Devendra Kumar CRPF jawan injured in UBGL cell explosion during election duty martyred ann Chhattisgarh: बीजापुर में जवान देवेंद्र कुमार शहीद, चुनाव ड्यूटी के दौरान UBGL का सेल फटने से हुए थे घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/19/c869d211106cac88273826794161b8971713529934249340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bijapur Blast News: छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट पर आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है. चुनाव ड्यूटी के दौरान UBGL का सेल फटने से घायल जवान देवेंद्र कुमार शहीद हो गए. चुनाव ड्यूटी के दौरान UBGL का सेल फटने से जवान देवेंद्र कुमार सेठिया घायल हो गए थे. उनका जगदलपुर में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान जवान शहीद हो गए.
बस्तर आईजी पी सुंदरराज के मुताबिक आज सुबह बीजापुर जिले के उसूर इलाके में चुनाव ड्यूटी के दौरान UBGL का सेल फटने से जवान घायल हो गए थे. CRPF 196 बटालियन में जवान पदस्थ थे. जवान का अंतिम संस्कार कल जवान के निवास स्थान बस्तर जिले के धोबिगुड़ा में किया जाएगा.
यूबीजीएल का गोला फटने से हुए घायल
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (यूबीजीएल) का गोला दुर्घटनावश फट जाने से केंद्रीय रिवर्ज पुलिस बल का जवान घायल हो गये थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के उसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गलगम गांव के करीब यूबीजीएल का गोला फटने से सीआरपीएफ की 196वीं बटालियन का जवान घायल हो गये.
उन्होंने बताया कि सुरक्षाबल के जवान गलगम मतदान केंद्र से पांच सौ मीटर की दूरी पर नक्सल विरोधी अभियान पर थे तब उनसे यूबीजीएल का गोला दुर्घटनावश फट गया. इससे एक जवान घायल हो गये.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद घायल जवान का उपचार किया गया.
बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में नक्सल प्रभावित बस्तर लोकसभा सीट पर शुक्रवार को मतदान जारी है. क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षाबलों के 60 हजार से अधिक जवानों को तैनात किया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)