छत्तीसगढ़ के नए डीजीपी अशोक जुनेजा प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर लगातार एक्टिव हैं. डीजीपी ने एक अहम बैठक कर पुलिस अधिकारियों को चिटफंड मामलों, गांजा-शराब की तस्करी जुआ समेत तमाम अपराधों को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं. डीजीपी ने पुलिस अधीक्षकों को चिटफंड के मामलों में तेजी से काम करने को कहा है. बता दें कि डीजीपी ने ये निर्देश सोमवार को पुलिस मुख्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक में दिए.


पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने राजनीतिक एवं आदिवासियों से प्रकरणों की वापसी पर गंभीरता से निराकरण के निर्देश भी दिए. जुनेजा ने इस बैठक में अन्य अपराधों पर लगाम लगाने पर भी काम करने को कहा है. डीजीपी ने बैठक के दौरान कहा कि प्रत्येक 10 दिन में मैं खुद समीक्षा करूंगा.


बता दें कि राज्य सरकार ने हाल ही में 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी अशोक जुनेजा को पुलिस महानिदेशक का कार्यभार सौंपा था. जुनेजा के पास नक्सल ऑपरेशन, एसआईबी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और एसटीएफ का भी प्रभार है. पूर्व डीजीपी अवस्थी भारतीय पुलिस सेवा के 1986 बैच के अधिकारी हैं. छत्तीसगढ़ में 2018 में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में नई सरकार के गठन के बाद 19 दिसंबर 2018 को डीएम अवस्थी राज्य के नए डीजीपी नियुक्त किए गए थे. बघेल ने बीते मंगलवार को गृह विभाग की समीक्षा के दौरान कई मामलों में पुलिस की धीमी कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई थी.



ये भी पढ़ें:


Air Force Air Show: सुखोई से जगुआर और मिराज से हरक्युलिस तक...वायुसेना के विमानों के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे बना 'रणवे'


Cryptocurrency: आरबीआई गर्वनर बोले, क्रिप्टोकरेंसी पर ज्यादा गहराई में जाकर चर्चा किये जाने की है जरुरत