(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Dhamtari News: छत्तीसगढ़ में नाबालिग लड़की के साथ चार नक्सली गिरफ्तार, इलाज कराने आये थे धमतरी
Chhattisgarh News: पुलिस को छत्तीसगढ़ के धमतरी में संदिग्ध महिला नक्सली होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू की गई.
Chhattisgarh Naxalite News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सुरक्षा बलों ने दो महिला नक्सली समेत चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया. इसके अलावा सुरक्षा बलों ने एक नाबालिग लड़की को भी पकड़ा. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि धमतरी शहर में सुरक्षा बलों ने एक वाहन में सवार गढ़चिरौली, महाराष्ट्र निवासी कमला बाई मट्टामी उर्फ सगुना (50), कांकेर निवासी मनत राम पोया (27), मैनी जुर्रे (30) और वाहन चालक सुभाष बाछर (32) को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में एक नाबालिग लड़की को भी पकड़ा गया है उन्होंने बताया कि नक्सली कमला बाई भामरागढ़ क्षेत्र में डिवीजन कमेटी मेंबर (डीवीसीएम) है.
पूछताछ में नक्सली होने की पुष्टि हुई
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को धमतरी में संदिग्ध महिला नक्सली होने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी शुरू की. अधिकारियों ने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन को रोका और उसमें सवार महिलाओं और पुरुषों से पूछताछ शुरू की. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान सभी के नक्सली होने की जानकारी मिली.
अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के दौरान नक्सली कमला बाई ने बताया कि वह क्षेत्र में प्रचार प्रसार और आंख का इलाज कराने के लिए धमतरी पहुंचे थे. गिरफ्तार नक्सलियों से नक्सली पर्चा, नक्सली साहित्य, मोबाइल फोन, फर्जी आधार कार्ड और एक वाहन जब्त किया गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया था, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
बता दें कि बस्तर संभाग के अलग-अलग नक्सल प्रभावित इलाकों में वारदात को अंजाम दे रहे हैं. बीते शनिवार को बीजापुर इलाके में नक्सलियों ने सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाकर रखा था. इसकी चपेट में आने से CRPF 153वीं बटालियन में पदस्थ ASI मोहम्मद असलम बुरी तरह से घायल हो गए थे. ASI के गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रायपुर रेफर किया गया था.
इसे भी पढ़ें: