Crime in Dhamtari: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के सिहावा थाना पुलिस ने दो चचेरे भाइयों को अपहरण और रेप के मामले में मध्य प्रदेश के धार जिला के पीथमपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि दोनों भाइयों ने मिलकर दो नाबालिग बच्चियों के साथ रेप किया है.


रेप के मामले में दो चचेरे भाई गिरफ्तार


दरअसल 20 अक्टूबर 2021 को सिहावा थाना में नाबालिग बच्चियों के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बच्चियां लापता है. दोनों बच्चियां नाबालिग थी, इस वजह से सिहावा पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई थी. मामले की जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि दोनों बच्चियां मध्य प्रदेश के पीथमपुर, जिला धार में है. पुलिस ने तत्काल एक टीम बनाकर मध्य प्रदेश के धार जिला के पीतमपुर पहुंची और वहां से एक किराए के मकान से दोनों नाबालिग बच्चियों को बरामद कर लिया. साथ ही दो चचेरे भाइयों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया.


नाबालिग बच्चियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि दोनों चचेरे भाइयों ने उनके साथ रेप भी किया है. जिस पर पुलिस ने आरोपियों पर रेप का मामला भी दर्ज कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को रिमांड में लिया गया है.


बच्चियों को छत्तीसगढ़ से मध्य प्रदेश ले गए थे


पुलिस की पूछताछ में नाबालिक बच्चियों ने बताया कि आरोपी विकास सोनी से नाबालिक बच्ची की फेसबुक पर दोस्ती हुई थी. इसके बाद आरोपी विकास सोनी ने शादी का प्रलोभन देकर दोनों बच्चियों को बहला फुसलाकर धमतरी के नगरी बस स्टैंड पर बुलाया. वहां से बस में बैठाकर रायपुर ले गया. फिर वहां से ट्रेन के माध्यम से इंदौर ले गया. फिर जिला धार के पीतमपुर जीवन ज्योति कॉलोनी में किराए के मकान में दोनों बच्चियों को बंधक बनाकर रख लिया. इतना ही नहीं दोनों नाबालिग बच्चियों से चचेरे भाई विकास सोनी और अमन सोनी ने रेप भी किया.


इन धाराओं के तहत की गई कार्रवाई


सिहावा थाना पुलिस दोनों आरोपियों पर धारा 366, 376, पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है. 


ये भी पढ़ें-


इस राज्य में लॉकडाउन लगे बिना पहली बार लगातार 14 दिन बंद रहेगी शराब की दुकानें, जानिये क्यों?


Chhattisgarh Budget Session: छत्तीसगढ़ में 7 मार्च से शुरू होगा बजट सत्र, जारी हुई अधिसूचना