Naxal Encounter with Chhattisgarh Police: छत्तीसगढ़ में इनामी नक्सली मंगल मड़काम उर्फ अशोक को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है. जवानों ने नक्सली के शव के पास से हथियार भी बरामद किया है. बता दें कि धमतरी और गरियाबंद जिले की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें 5 लाख का इनामी मंगल मड़काम मारा गया. वो माओवादी संगठन में केंद्रीय कमेटी मेंबर गणेश उइके का गनमैन था और काफी लंबे समय से दक्षिण बस्तर एरिया में सक्रिय होने के बाद कुछ सालों से गरियाबंद इलाके में नक्सली वारदातों को अंजाम दे रहा था. 


घटनास्थल पर सर्चिंग के दौरान पुलिस के जवानों को भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक सामान और नक्सलियों का दैनिक सामान भी बरामद हुआ है. 


40 से 50 नक्सलियों की मौजूदगी की मिली थी सूचना
धमतरी जिले के एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि धमतरी और गरियाबंद जिले की सीमा पर स्थित सेमरा गांव के घने जंगल और पहाड़ी इलाके में हार्डकोर नक्सलियों ने कुछ दिनों से डेरा जमा कर रखा है. यहां नक्सलियों की LOS  टीम के करीब 40 से 50 नक्सली मौजूद है.


इस सूचना के आधार पर जवानों की टीम को इस इलाके में रवाना किया गया. धमतरी जिले की DRG और स्थानीय पुलिस बल के जवान इस इलाके में सर्चिंग के लिए निकले.


नक्सलियों ने जवानों पर किया हमला
इस दौरान पहले ही घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर हमला बोल दिया. इसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. दोनों ओर से करीब एक से डेढ़ घंटे तक मुठभेड़ चली, हालांकि नक्सली घने जंगल और पहाड़ी इलाके का फायदा उठाकर मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गए.


फायरिंग थमने के बाद जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान पुलिस को एक पुरुष माओवादी का शव और हथियार बरामद हुआ. मारे गए नक्सली की पहचान मंगल मड़काम उर्फ अशोक के रूप में की गई. वो बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र का रहने वाला था. वो एरिया कमेटी का मेंबर था, साथ ही एक करोड़ रुपए के ईनामी नक्सली गणेश उइके का गनमैन भी था.  


एसपी का कहना है कि हार्डकोर नक्सली के मारे जाने से गरियाबंद इलाके में नक्सलियों की दहशत कम होगी. उन्होंने बताया कि लगातार इस इलाके में जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी है और इसी के तहत सफलता भी मिल रही है. 


यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: खुद बीमार पड़ा स्वास्थ्य मंत्री के विधानसभा क्षेत्र का अस्पताल, बरामदे में हो रहा मरीजों का इलाज