Dhamtari: महिलाओं के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस ने बनाई ‘अभिव्यक्ति एप’, एक क्लिक में तुरंत पहुंचेगी पुलिस
Women Safety App: धमतरी पुलिस ने स्कूल, कॉलेज जाकर अभिव्यक्ति एप के बारे में जागरुक किया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल ने बताया कि एप में महिला सुरक्षा से जुड़े कई अहम फीचर मौजूद हैं.
Women Safety Applicaton of Chhattisgarh Police: महिलाओं की सुरक्षा के लिए 'अभिव्यक्ति एप' छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने तैयार किया है. दावा है कि अभिव्यक्ति एप से महिलाओं को तत्काल सहायता मिलेगी. एप एसओएस फीचर या पैनिक बटन से लैस है. बटन दबाते ही यूजर के पास तुरंत पुलिस सहायता पहुंचेगी. एप के जरिए महिलाएं कहीं से भी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करा सकेंगी. धमतरी पुलिस अभिव्यक्ति एप इस्तेमाल करने के बारे में स्कूल, कॉलेज जाकर जानकारी दे रही है. सबसे पहले प्ले स्टोर से अभिव्यक्ति महिला सुरक्षाा एप डाउनलोड करना होगा. एप साइन इन और मोबाइल नंबर से डाइनलोड किया जा सकता है. प्रक्रिया पूरी करने के बाद ओटीपी आएगा. ओटीपी से एप वेरिफाई होगा.
छात्राओं को पुलिस ने शॉर्ट मूवी दिखाकर किया जागरुक
डाउनलोड करने के बाद महिलाएं कभी भी एप के माध्यम से शिकायत अपलोड कर तुरंत पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकती हैं. कानून के संबंध में किसी प्रकार का असमंजस होने पर पुलिस छात्राओं को अवगत कराएगी. छात्राओं को नेशनल अवार्डेड शॉर्ट मूवी निम्मो दिखाकर जागरुक किया गया. पुलिस की शक्ति टीम लगातार महिला सुरक्षा के लिए बने ‘अभिव्यक्ति’ एप से स्कूल, कॉलेजों में अवगत करा रही है.
अभिव्यक्ति एप में महिला सुरक्षा से जुड़े कई अहम फीचर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धमतरी निवेदिता पॉल ने बताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस की अभिव्यक्ति एप में महिला सुरक्षा से जुड़े कई अहम फीचर मौजूद हैं. उन्होंने हमेशा जागरुक रहने और घटना घटित होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने अपील की. पुलिस की शक्ति टीम के जरिए सेल्फ डिफेंस का प्रैक्टिकल कर असामाजिक तत्वों से सुरक्षा करना सिखाया गया.
धमतरी पुलिस की शक्ति टीम ने नगर के भीड़भाड़ वाले स्थानों पर महिलाओं को अभिव्यक्ति एप से अवगत कराया. टीम की महिला पुलिसकर्मी ने महिलाओं को सुझाव दिया कि आने जाने के दौरान किसी प्रकार की समस्या या परेशानी होने पर एप का इस्तेमाल कर पुलिस को अवगत कराएं. पुलिस हर संभव जल्द आप तक पहुंचेगी और पुलिस सहायता उपलब्ध होगी.
दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही ED को हसीना पार्कर के घर से क्या मिलेगा?
'राशन के साथ हम घी और सरसों तेल भी देंगे', Akhilesh Yadav ने किया वादा, बीजेपी पर भी साधा निशाना