Dhamtari Crime: छत्तीसगढ़ की धमतरी पुलिस ने पिछले दो दिनों में अवैध गांजा तस्करी के मामले में 23 लाख का गांजा जब्त किया है और अवैध गांजा तस्करी के मामले में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तस्करों से दो लग्जरी गाड़ी भी बरामद की है. फिलहाल पुलिस इन तस्करों से पूछताछ कर रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस नशे के खिलाफ कर रही है कार्रवाई
कहते हैं ना अपराधी कितना भी शातिर हो लेकिन वह कोई ना कोई सबूत अपराध करने के समय छोड़ ही जाता है. छत्तीसगढ़ के धमतरी पुलिस ने पिछले दो दिनों में अन्य राज्यों से गांजा तस्करी करने के मामले में लगभग 23 लाख से ज्यादा का अवैध गांजा जब्त किया है. धमतरी पुलिस ने छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के बॉर्डर पर लगातार सघन चेकिंग अभियान कर रही हैं. गुरुवार को धमतरी जिला के बुराई थाना के पास पुलिस ने चेकप्वाइंट लगाया गया था. इसी दरमियान उड़ीसा की तरफ से मारुति सुजुकी कार आती हुई दिखाई पड़ती है. जिसका नंबर DL 3 CAU 1548 था. पुलिस को गाड़ी का नंबर देखकर संदेह हुआ और संदेह के आधार पर गाड़ी रोककर कार चालक से पूछताछ की तो कार चालक सही तरीके से जानकारी नहीं दे रहा था. जिस पर पुलिस को संदेह हुआ और पुलिस ने जब आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने गांजा तस्करी करने की बात कबूल की.
बैकलाइट और डेस्कबोर्ड में छुपाया था लाखों का गांजा
ये गांजा तस्कर इतने शातिर थे कि 21 लाख के गांजे को कार की बैकलाइट के अंदर और गाड़ी के डेस्कबोर्ड के अंदर बड़ी शातिराना ढंग से छुपाकर रखा था. पुलिस ने पहले जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसे गाड़ी में कुछ नहीं मिला. लेकिन दिल्ली का नंबर होने के संदेह पर चालक से पूछताछ की गई तो चालक की गतिविधियां संदिग्ध लगने लगी. जिस पर धमतरी पुलिस ने कड़ाई से चालक से पूछताछ की तो चालक ने बताया कि गाड़ी की बैकलाइट के अंदर और गाड़ी के डेस्कबोर्ड के अंदर गांजा छुपाकर रखा है. तस्कर इस अवैध गांजे को उड़ीसा से उत्तर प्रदेश लेकर जा रहे थे.
तस्करों ने खुद दिया सुराग
पकड़े गए तस्करों से पुलिस ने जब पूछा कि गाड़ी का नंबर दिल्ली का है और तुम उड़ीसा की तरफ से आ रहे हो. इस बात से तस्कर हलकान हो गए और सही-सही जवाब नहीं दे पाने पर पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने तस्करों से कड़ाई से पूछताछ की तो तस्करों ने अवैध गांजे की तस्करी करने की बात कबूली.
नारकोटिक्स एक्ट के तहत की गई कार्रवाई
पकड़े गए दोनों तस्कर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. तस्करों का नाम तहसीन त्यागी और काहिद त्यागी है. पकड़े गए इन तस्करों पर पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस इन तस्करों से और पूछताछ कर रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि और बड़े पैमाने पर अवैध गांजे की तस्करी का खुलासा हो सकता है.
ये भी पढ़ें-