Road Accident In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में विचलित कर देने वाला सड़क हादसा हो गया. यहां रविवार को कार और बस के बीच टक्कर हो गई. इस भीषण एक्सीडेंट में एक महिला का सिर धड़ से अलग हो गया. हादसे वाली जगह से 50 फीट दूर पुलिस ने महिला का शव बरामद किया है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कितना भीषण ये हादसा होगा. हालांकि राहत की बात ये है कि महिला के पति और बेटे की जान बच गई है.
महिला को धड़ कार में और सिर 50 फीट दूर
दरअसल धमतरी में रविवार को एक बहुत ही दर्दनाक हादसे से सुबह की शुरुआत हुई है. सड़क में कार और बस के क्षतिग्रस्त होकर लोहे के पुर्जे तीतर बितर पड़े हुए थे. हादसे वाली जगह से 50 फीट दूर महिला का सिर सड़क किनारे पड़ा था. इस देख कर किसी का भी दिल दहल सकता है. हादसे को लेकर पुलिस ने बताया है कि ये परिवार गरियाबंद से धमतरी की तरफ जा रहे थे. लेकिन धमतरी के नगरी रोड में पालवाड़ी मोड़ के पास ट्रक और कार की आमने सामने टक्कर हुई है. कार में मधु देवांगन और उसके पति - बेटा सवार थे.
चलती कार में फल का बीज थूकना पड़ गया महंगा
भयानक सड़क हादसे को लेकर परिजनों ने पुलिस को बताया है कि पालवाड़ी मोड़ के पास पहुंचे थे. उस वक्त सामने से आ रही बस से टक्कर हो गई. मधु कार में पीछे की सीट पर बैठी थी. फल खा रही थी. लेकिन टक्कर के ठीक पहले मधु ने कार से बीज थूकने के लिए खिड़की से सिर बाहर निकाले हुए थी. तभी मधु का सिर बस से टकराया और बस की रफ्तार इतनी तेज थी की मधु की सिर को धड़ से अलग काट कर 50 फीट दूर फेंक दिया. वहीं मधु की बॉडी कार की पिछली सीट पर थी. इसे देख सब सहम से गए थे.
पुलिस बस ड्राइवर की तलाश में जुटी
घायलों को पुलिस की हाइवे पेट्रोलिंग टीम ने अस्पताल में भर्ती करवाया है. हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया था. जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है. धमतरी डीएसपी भावेश साव ने हादसे को लेकर कहा कि धमतरी ट्रैवल की बस थी और धमतरी से जा रही थी. दूसरी तरफ गरियाबंद से एक परिवार आ रहा था. दोनों गाड़ियों में तेज रफ्तार से टक्कर हो गई. इस हादसे में मौके पर मधु देवांगन की मौत हो गई है. उसके पति और बेटे को हॉस्पिटल में एडमिट किए हैं. इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है और बस को जब्त कर लिया है.
इसे भी पढ़ें:
Chhattisgarh: पत्रकार को कांग्रेस नेता ने दी जान से मारने की धमकी, टीएस सिंहदेव ने कही ये बात