Dhamtari News: सिंदूर नदी को पार कर रही ट्रक पानी में बही, ग्रामीणों ने बचाई ड्राइवर की जान, देखें वीडियो
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सिंदूर नदी को पार कर रही एक ट्रक पानी में बह गयी. सामानो से लदी ट्रक आंध्रप्रदेश से रायपुर जा रही थी.
![Dhamtari News: सिंदूर नदी को पार कर रही ट्रक पानी में बही, ग्रामीणों ने बचाई ड्राइवर की जान, देखें वीडियो Dhamtari truck crossing Sindur River drowned in water Villagers saved driver and cleaner ANN Dhamtari News: सिंदूर नदी को पार कर रही ट्रक पानी में बही, ग्रामीणों ने बचाई ड्राइवर की जान, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/09/08741fc80839e43210d97b1fb80243a81660059796966129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Truck Drowned In Sindur River: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सिंदूर नदी को पार कर रही एक ट्रक पानी में बह गयी. सामानो से लदी ट्रक आंध्रप्रदेश से रायपुर जा रही थी. नगरी इलाके के गट्टासिल्ली गांव में पुल से 3 फिट ऊपर बह रही सिंदूर नदी को पार करते वक्त यह हादसा हुआ और पूरी ट्रक नदी में बह गई. पुलिस और ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर ट्रक चालक और क्लीनर को जैसे- तैसे बाहर निकाल लिया, लेकिन ट्रक नदी में बह गई.
उफनते नाले में बढ़ रहे हादसे
छत्तीसगढ़ में लगातार 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. ऐसे में कुछ वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डाल उफनते नदी-नाले को पार कर रहे हैं और यह ट्रक भी इसी के चलते हादसे का शिकार हो गयी. हालांकि ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है लेकिन ट्रक नदी में जलमग्न हो गयी है.
चावल से भरी ट्रक पहले भी बह चुकी है
पुल से 3 फिट ऊपर बहते पानी के बावजूद ड्राइवर ने ट्रक को पार करने की कोशिश की जिसके चलते यह हादसा हुआ. इससे पहले भी बीजापुर इलाके में उफनते नाला को पार कर रही PDS की चावल से भरी ट्रक भी नदी में बह गई थी. हालांकि इससे जनहानि नहीं हुई लेकिन दोनो हादसों में ट्रक पूरी तरह से पानी मे बह गयी. वहीं बढ़ते हादसों के बावजूद भी इन इलाकों में जवानों को तैनात नही किया गया है. जिस वजह से इस तरह के हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं.
बस्तर में उफनती नदी नालो को जान जोखिम में डाल ट्रक ड्राइवर कर रहे पार, बीजापुर के बाद धमतरी में भी हुआ हादसा, तेज बहाव में बही ट्रक, ड्राइवर क्लीनर ने कूदकर बचाई अपनी जान...@gyanendrat1 @the_viralvideos #Dhamtari @flood #bastar #flooding pic.twitter.com/O6upbZuBrJ
— Ashok Naidu (ABP News) (@Ashok_Naidu_) August 9, 2022
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)