Truck Drowned In Sindur River: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सिंदूर नदी को पार कर रही एक ट्रक पानी में बह गयी. सामानो से लदी ट्रक आंध्रप्रदेश से रायपुर जा रही थी. नगरी इलाके के गट्टासिल्ली गांव में पुल से 3 फिट ऊपर बह रही सिंदूर नदी को पार करते वक्त यह हादसा हुआ और पूरी ट्रक नदी में बह गई. पुलिस और ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर ट्रक चालक और क्लीनर को जैसे- तैसे  बाहर निकाल लिया, लेकिन ट्रक नदी में बह गई.


उफनते नाले में बढ़ रहे हादसे 


छत्तीसगढ़ में लगातार 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. ऐसे में कुछ वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डाल उफनते नदी-नाले को पार कर रहे हैं और यह ट्रक भी इसी के चलते हादसे का शिकार हो गयी. हालांकि ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है लेकिन ट्रक नदी में जलमग्न हो गयी है.


चावल से भरी ट्रक पहले भी बह चुकी है


पुल से 3 फिट ऊपर बहते पानी के बावजूद ड्राइवर ने ट्रक को पार करने की कोशिश की जिसके चलते यह हादसा हुआ. इससे पहले भी बीजापुर इलाके में उफनते नाला को पार कर रही PDS की चावल से भरी ट्रक भी नदी में बह गई थी. हालांकि इससे जनहानि नहीं हुई लेकिन दोनो हादसों में ट्रक पूरी तरह से पानी मे बह गयी. वहीं बढ़ते हादसों के बावजूद भी इन इलाकों में जवानों को तैनात नही किया गया है. जिस वजह से इस तरह के हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं.




Swine Flu: रायपुर में स्वाइन फ्लू से चार साल की बच्ची की मौत, डॉक्टरों की सलाह- लापरवाही न बरतें, फौरन टेस्ट कराएं


Bastar News: वर्ल्ड म्यू थाई चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के युवराज सिंह का चयन, देश के लिए गोल्ड की उम्मीद