Raipur News: हिंदू राष्ट्र की मांग पर रायपुर में साधुओं की धर्म सभा, परमात्मा नंद गिरी बोले- 'जनसंख्या बढ़ाएंगे तो हम ये होने नहीं देंगे'
Hindu Rashtra: धर्म सभा के लिए प्रदेश के चार शक्तिपीठ से लंबी पदयात्रा कर साधु रायपुर पहुंचे हैं. गौरतलब है कि रायपुर के रावण भांटा मैदान में धर्म सभा होगी.
Dharma Sabha In Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज साधु संतों का एक बड़ा धर्म सभा हो रहा है. इसमें देशभर से 500 से अधिक साधु संत शामिल हो रहे हैं. लेकिन इस बीच छत्तीसगढ़ में कथित धर्मांतरण पर परमात्मा नंद गिरी का बड़ा बयान सामने आया है और उन्होंने राज्य की जनजातियों की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. इसके अलावा ईसाई और मुसलमान पर लोकतंत्र पर कब्जा करने का आरोप लगाया है.
साधुओं ने कहा -'जनसंख्या बढ़ाएंगे तो हम ये होने नहीं देंगे'
दरअसल धर्म सभा के एक दिन पहले रायपुर में प्रदेश के चार शक्तिपीठ से लंबी पदयात्रा कर साधु रायपुर पहुंचे हैं. इसी दौरान साधुओं की एक टोली ने प्रेस कांफ्रेंस किया है. इस दौरान परमात्मा नंद गिरी ने कहा कि हर जगह हिंदू राष्ट्र के लिए पूरी जनता एक साथ है. इसके बाद उन्होंने कहा ''मुसलमान और ईसाई को एक मानते हैं.'' उन्होंने कहा-''कुत्ते, सांप और पेड़ में भगवान हैं, हम मानते हैं कणकण में भगवान हैं.'' उन्होंने कहा कि ईसाई और मुसलमान में भी भगवान दिखते हैं. परमात्मा नंद गिरी ने कहा -''आज भी मानसिकता है कि हम तो बादशाह हैं, हम तो लोकतंत्र पर कब्जा करेंगे. जनसंख्या बढ़ाएंगे तो हम ये होने नहीं देंगे.''
जनजातियों की जमीन पर कब्जा करने का आरोप
इसके अलावा छत्तीसगढ़ में कथित धर्मांतरण को लेकर परमात्मा नंद गिरी ने कहा ''रोहिंग्या को बचा रही है. बांग्लादेशियों को बसा रही है. जनजाति कन्याओं से विवाह करके जनजाति भूमियों पर कब्जा कर रहे हैं. जनजाति महिला सरपंच बन जाती है,सरपंच पति बन कर राज कर रहे हैं.'' उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ प्रत्येक साधु-संतों को मठों से निकलकर लोगों के पास जाकर जागरूक करने की जरूरत है. आगे रणनीति बताते हुए परमात्मा नंद गिरी ने कहा कि जल्दी योजना बनाएंगे दूर बैठे हिंदू के पास जाएंगे और उसको जगायेंगे.
रायपुर के धर्म सभा में 500 साधु होंगे शामिल
गौरतलब है कि रायपुर के रावण भांटा मैदान में धर्म सभा होगी. इसके लिए आज दोपहर साधु संत की शोभायात्रा निकलेगी. आयोजक नीलकंठ त्रिपाठी ने बताया कि धर्मांतरण जो हो रहा है उस पर रोक लगाने की बात धर्मसभा में होगी इसके अलावा भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग होगी. पूरे देश भर से 500 से अधिक साधु संत शामिल होंगे और इसमें खास रूप से महाराज अवधेशानंद गिरी, स्वामी पुष्पेंद्र पूरी, साध्वी प्राची सहित प्रमुख संत धर्म सभा में शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें: