Chhattisgarh बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव के काफिले का एक्सीडेंट, महिला की मौत, एक पुलिसकर्मी घायल
Road Accident: सीएम भूपेश बघेल ने कहा, अरुण साव जी के काफिले के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर कृपा से वे सकुशल हैं. हादसे में महिला की मौत पर शोक व्यक्त करता हूं.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव (Chhattisgarh BJP state president Arun Sao) के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट (Road Accident) हो गया है. इसमें अरुण साव बाल बाल बच गए हैं लेकिन इस एक्सीडेंट में बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई है. इस एक्सीडेंट में पायलेटिंग गाड़ी में बैठे पुलिसकर्मी घायल हैं जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल कांकेर (Kanker) से धमतरी (Dhatmari) आते हुए कुरूद में अरुण साव का काफिला हादसे का शिकार हो गया है.
एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पायलेटिंग गाड़ी डिवाइडर पर चढ़कर सड़क के दूसरी तरफ चली गई. इसी दौरान दूसरी तरफ बाइक सवार युवक और महिला कार से हड़बड़ी में टकरा गए. इस एक्सीडेंट में महिला को गंभीर चोट आई. उसे अस्पताल पहुंचाया गया तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. वहीं इस एक्सीडेंट में घायल पुलिसकर्मी को भी अस्पताल में एडमिट कराया गया है. उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है और वे जल्द ही ठीक हो जाएंगे.
एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही शुरू
एसडीओपी कृष्णा पटेल ने हादसे की लेकर बताया कि, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की गाड़ी रायपुर की ओर जा रही थी तो कुरूद में सामने एक बाइक आने पर गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर में टकरा गई और टकराने के बाद रोड के दूसरे साइड में चली गई. दूसरे साइड में एक बाइक सवार युवक और उसकी मां गाड़ी से हड़बड़ी में टकरा गए. इससे वे दोनों खेत में जा गिरे. महिला के सिर में चोट लगी थी जिसके कारण उनकी मौत हुई है. इस मामले में एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है.
सीएम ने की सकुशल होने की कामना
एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव जी के काफिले के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार प्राप्त हुआ. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जी ईश्वर कृपा से सकुशल हैं. हादसे में एक महिला की दुर्भाग्यपूर्ण मौत पर मैं शोक व्यक्त करता हूं. घायल आरक्षक के स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं.
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में गए थे अरुण साव
गौरतलब है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव शुक्रवार को कांकेर जिले के दौरे पर थे. वे भानुप्रतपुर के विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी को श्रद्धांजलि देने गए थे. इस कार्यक्रम से लौटते वक्त धमतरी जिले में ये हादसा हुआ है. फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार अरुण साव पूरी तरह से सुरक्षित हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
सरकारी आदेश जारी करने के लिए व्हाट्सएप का हो रहा इस्तेमाल, जानिए-अधिकारियों की क्या है राय?