सरगुजा के अंबिकापुर में डायल 112 के ड्राइवर का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया है. ड्राइवर का शव आज सुबह सड़क किनारे पड़ा मिला है. युवक का शव खून से लथपथ था. स्थानीय लोगों ने लाश मिलने की जानकारी पुलिस को दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया. शव की शिनाख्त में पता चला कि मृतक डायल 112 का ड्राइवर था. वो कल छुट्टी पर था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
युवक की हत्या का मामला मणिपुर चौकी क्षेत्र का है. सुंदरपुर गांव के रास्ते मे ग्रामीणों को युवक का शव पड़ा मिला. शव देखकर ग्रामीण दहशत में आ गए और पुलिस को इसकी जानकारी दी. मणिपुर पुलिस टीम के साथ कोतवाली थाना प्रभारी राहुल तिवारी और एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला भी मौके पर पहुंचे. मृतक की पहचान सोनू यादव के तौर पर हुई है. पुलिस ने बताया कि सोनू की धारदार हथियार से हत्या की गई है. शव के पास एक बाइक भी मिली है.
मृतक सोनू यादव सूरजपुर के केशवपुर का रहने वाला था. सोनू यादव गांधीनगर इलाके मे किराए के मकान में रहता था. पुलिस ने बताया कि सोनू डायल 112 का ड्राइवर था. एएसपी ने बताया कि ये हत्या का मामला लग रहा है. अज्ञात शख्स ने सोनू के सिर पर धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या की है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: