Diamond Smuggler Arrested in Gariaband: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एक हीरा तस्कर को 71 नग हीरे के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस हीरे की कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है. तस्कर ने प्रतिबंधित पायलीखंड क्षेत्र से हीरे की खुदाई कर बेचने के फिराक में घूम रहा था. दरअसल, जिले की अमलीपदर पुलिस ने 2 जनवरी को ग्राम धुरवागुड़ी नाला पुल के पास आरोपी को रोककर पूछताछ करने के बाद तलाशी लेने पर उसके पास से एक कागज पर छोटा-बड़ा सफेद, भूरा रंग का हीरा पत्थर रखा हुआ था, जो कुल 71 नग थे.

 

पुलिस ने धारा 421 माइनिंग एक्ट, धारा 379 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया है और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर ने बताया कि मुखबिर से हीरा तस्करी की सूचना प्राप्त हुई थी. अमलीपदर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए धुरवागुड़ी नाला के पास एक युवक की तलाशी ली. तलाशी के दौरान युवक से 71 नग हीरा जब्त हुआ है. आरोपी जगमोहन नागेश धुरवागुड़ी का ही रहने वाला है और वह हीरा बेचने की फिराक में था. गांव के बाहर नाला के पास वह ग्राहक की तलाश में था. इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

 

कांटेदार तारों से घेरा गया था पायलीखंड हीरा खदान

 

आरोपी ने माना है कि वह हीरे को पायलीखंड से लेकर आया था. गौरतलब है कि रायपुर से करीब 80 किलोमिटर दूर गरियाबंद जिल है. जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर मैनपुर और फिर घने जंगल में 38 किलोमीटर दूर पायलीखंड है. इस क्षेत्र में हीरे मिलते हैं. 1999 में पायलीखंड हीरा खदान को कांटेदार तारों से घेरा गया था, लेकिन अक्सर तस्कर खुदाई कर हीरे निकाल लेते हैं. अब तक इस क्षेत्र से हीरे तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं.

 

ये भी पढ़ें-