क्या आप जानते हैं Anurag Basu का छत्तीसगढ़ से है गहरा नाता? इस वजह से साल में एक बार जरूर जाते हैं भिलाई
Anurag Basu News: बॉलीवुड फिल्ममेकर अनुराग बसु का छत्तीसगढ़ से काफी गहरा रिश्ता है. नाता इतना खास है कि वे साल में एक बार भिलाई और रायपुर जरूर जाते हैं.
Chhattisgarh News: वैसे तो छत्तीसगढ़ में हुनर की कोई कमी नहीं है लेकिन ऐसा बहुत कम होता है कि यहां के हुनर को देश और दुनिया में पहचान मिले. आज हम एक ऐसी ही प्रतिभा के बारे में बताने जा रहे हैं कि जिन्होंने अपनी बेहतरीन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. जिन्होंने अपने फिल्मों के जरिये बॉलीवुड (Bollywood) में एक अलग पहचान बनाई है और लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. इन्हीं में से एक है अनुराग बसु. बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर अनुराग बसु (Anurag Basu) को भला कौन नहीं जानता.
अनुराग बसु ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. इनमें 'शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और Irfan Khan अभिनीत लाइफ इन ए मेट्रो (2007), रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अभिनीत बर्फी, गैंगस्टर (2006), जग्गा जासूस, काइट्स (2010) और मर्डर (2004) जैसी फिल्मों ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है.
लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि अनुराग बसु का छत्तीसगढ़ से गहरा नाता है, जी हां अनुराग बसु का छत्तीतगढ़ कनेक्शन इतना मजबूत है कि वे साल में एक बार तो भिलाई और रायपुर जरूर जाते हैं. दरअसल अनुराग बसु मूलरूप से छत्तीसगढ़ के रायपुर के रहने वाले हैं. इनका जन्म 8 मई 1970 को छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुआ था. बाद में वे माता-पिता के साथ भिलाई शिफ्ट हो गए थे, जहां उनकी पढ़ाई हुई. अनुराग बसु का बचपन और जवानी छत्तीसगढ़ में ही बीती है.
साल में एक बार जरूर जाते हैं छत्तीसगढ़
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया है कि वे साल में एक बार छत्तीसगढ़ जरूर जाते हैं, जहां वे भिलाई और रायपुर में बिताए गए उनके पलों का ताजा करते हैं यानि अपने दोस्तों, रिश्तेदारों से जरूर मिलते हैं. जिससे एक बार फिर से उनकी यादें ताजा हो जाती हैं. उन्होंने बताया कि वे अपने अपने शिक्षकों से बेहत प्रभावित हैं.
भिलाई में की पढ़ाई-लिखाई
बसु का जन्म छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक उच्च-मध्यम वर्गीय बंगाली कायस्थ परिवार में हुआ था. उनके माता-पिता, सुब्रतो बोस और दीपशिखा बोस सेल भिलाई स्टील प्लांट के पूर्व अधिकारी रहे हैं. उनके पिता पुरस्कार विजेता नाट्य कलाकार थे और बसु अपने पिता की थिएटर कंपनी (अभियान) में काम करते और देखते हुए बड़े हुए थे. उन्होंने भिलाई में सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई की.
बसु की शादी तानी बसु से हुई है और उनकी दो बेटियां हैं, ईशाना और अहाना हैं. इसके अलावा अनुराग बसु टेलीविज रियालिटी शो के जज भी रह चुके हैं. अनुराग बसु ने निर्देशन में अपने कैरियर की शुरुआत 1995 में टेलीविजन शो से किया.
भिलाई नगर निगम ने बनाया ब्रांड एंबेसडर
बता दें कि छत्तीसगढ़ में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए भिलाई नगर निगम ने 20 ब्रांड एंबेसडर को चुना है, जिनमें अलग-अलग विधाओं में प्रतिभा रखने वाले समाजसेवी, पत्रकारिता, उद्योग, फिल्म जगत, चिकित्सा जगत, व्यवसाय जगत, खेल व शिक्षण और अन्य क्षेत्र के लोगों को शामिल किया गया है. इसके लिए भिलाई नगर निगम के महापौर नीरज पाल ने अनुराग बसु को भी ब्रांड एबेंसर बनाया है.
यह भी पढ़ें-