Diwali 2022: दीपावाली की खरीददारी करने गोल बाजार पहुंचे सीएम बघेल, लोगों से की ये खास अपील
Chhattisgarh News: इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोकल बाजार के दुकानदारों से बातचीत की. साथ ही सीएम ने दीपावाली पर मिट्टी के दीप जला कर अपने घर-आंगन को रोशन करने अपील की.
Diwali 2022 Celebration: छत्तीसगढ़ में इस साल दिवाली धूमधाम से मनाया जा रहा है. राज्यभर में बाजार गुलजार है, खरीददारों की भिड़ उमड़ पड़ी है. इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) दिवाली की खरीदी करने के खुद निकल पड़े. उन्होंने रायपुर (Raipur) के सबसे बड़े बाजार गोल बाजार में घूम-घूम कर तरह-तरह की सामग्री की खरीदी की.
गोल बाजार में मुख्यमंत्री ने की दिवाली की खरीदी
सीएम भूपेश बघेल शनिवार को धनतेरस की शाम पर दीवाली की खरीदी के लिए रायपुर के गोल बाजार में पैदल निकले. मुख्यमंत्री ने दीवाली मनाने के लिए गोल बाजार में स्थानीय कुम्हारों से मिट्टी के दीये, मटकी, गणेश, लक्ष्मी और सरस्वती की मिट्टी की बनी मूर्ति, ग्वालिन की मूर्ति, मिठाईयां खरीदे. साथ ही लाखे नगर स्थित हिन्द स्पोर्टिंग मैदान में लगे पटाके की दुकाने से पटाखे खरीदे और छोटे बच्चों के लिए भी पटाखे खरीदे.
दिवाली पर मिट्टी के दीप खरीदें
मुख्यमंत्री ने लोकल बाजार में खरीदी के दौरान दुकानदारों से बातचीत की. उन सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दीपावली पर मिट्टी के दीप जला कर अपने घर-आंगन को रोशन करने अपील की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मिट्टी के दीये हमारे कुम्हार बंधुओं द्वारा बड़ी ही लगन और मेहनत से इस आशा के साथ तैयार किए जाते हैं कि दीपावली के अवसर पर लोग उनके दीये खरीदेंगे और दीवाली में जलायेंगे. मिट्टी का दीया खरीदने से कुम्हार बंधुओं की मेहनत का प्रतिफल उन्हें मिलेगा. साथ ही हम सबके सहयोग से उनकी दीवाली भी धूम-धाम से मनेगी.
छत्तीसगढ़िया प्रॉडक्ट को प्रमोट कर रहे
इस बार बाजार में छत्तीसगढ़िया प्रोडक्ट की जमकर खरीदी हो रही है. जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रमोट करने के उद्देश्य से प्रदेशवासियों से स्थानीय स्तर पर तैयार सामग्री खरीदने की अपील की. छत्तीसगढ़ में हजारों कुम्हार परिवार अपने परंपरागत पेशे से जुड़े हुए हैं और मिट्टी से विभिन्न प्रकार के बर्तन और सामग्री तैयार कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं.
Jashpur: आदिवासी शिक्षक ने कुड़ुख भाषा में बनाई देश की पहली फिल्म, विदेश में भी होगी रिलीज