Durg News: हिंदुओं के लिए नवरात्रि का पर बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. चैत्र नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की नौ रूपों की पूजा पूरे भारत में धूम रहती है. मां दुर्गा के उपासक 9 दिनों तक व्रत रखकर उपवास रखते हैं. और मां दुर्गा के नौ रूपों की प्रतिदिन पूजा करते हैं.


इस साल चैत्र नवरात्रि 2 अप्रैल से शुरू हो गई है. ऐसे में लोग मां दुर्गा की पूजा करके परिवार में खुशहाली अच्छी नौकरी व्यवसाय में तरक्की के लिए मां दुर्गा से मन्नत मांगते हैं. ऐसे में आपको ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कब मां दुर्गा प्रसन्न होती है. और किस विधि से मां दुर्गा की पूजा करने से आपकी मनोकामना पूरा होगा और आपको मनचाहा फल मिल जाएगा और कारोबार में तरक्की भी हो जाएगी.


नौकरी पेशा से जुड़े लोग क्या करें
अगर आप नौकरी पेशे से जुड़े हैं तो आपको इस नवरात्रि में कैसे मां दुर्गा की पूजा की जाए और कैसे मां दुर्गा को प्रसन्न किया जाए जिससे आपको नौकरी में प्रमोशन मिले और लगातार एग्रीमेंट मिलता रहे. इसके लिए आपको नवरात्रि के समय गंगा जल से भरे कलश में लाल और पीले फूल डालकर मां दुर्गा के प्रतिमा पर अर्पित करें.


इसके पश्चात उस कलश को अपने कार्यस्थल पर रखें. अगर आप जहां काम कर रहे हो वहां कलश रखने में कोई दिक्कत हो रही हो तो आप जिस जगह पर बैठते हैं. वहां पर कलश में रखे गंगा जल का छिड़काव कर ले. जिससे आपका स्थान पवित्र हो जाएगा. ऐसा करने से आपके ऑफिस के लोगों से मधुर संबंध स्थापित होंगे और प्रमोशन होने की उम्मीद भी बढ़ जाती है.


अगर आप व्यापार में घाटा हो रहा है और तरक्की करना चाहते हैं तो करें ये उपाय
अगर आप व्यापार से जुड़े हैं. तो आपको व्यवसाय में कैसे आगे बढ़े और कैसे अपने कारोबार को और ज्यादा फैलाएं और अगर आपके व्यवसाय में लगातार घाटा हो रहा है.तो क्या उपाय करें. चैत्र नवरात्रि पर्व में अगर आप यह उपाय करते हैं तो आपको इसका लाभ मिल सकता है. आप पीतल के बर्तन में गंगाजल भरकर उसमें लाल और पीले फूल डालकर अपने ऑफिस के उत्तर - पूर्व दिशा में रख दें.


इससे आपके कार्यक्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. नवरात्रि के दौरान रोज सुबह - शाम अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान, घर और ऑफिस में मां दुर्गा के मंदिर के पास घी के दीए जलाए और दीपक जलाते  समय 4 लॉन्ग डाल दे. ऐसा करने पर आपके व्यापार, नौकरी में तरक्की करने के योग बन सकते हैं.


लंबे समय से काम अटका है तो क्या करें
अगर आपका लंबे समय से कोई काम अटका हुआ है तो आपको इस चेत्र नवरात्रि पर मां दुर्गा को कैसे प्रसन्न करें और आपका काफी समय से अटका हुआ काम पूरा हो सके. उसके लिए आपको नवरात्रि के समय हर दिन माँ दुर्गा के प्रतिमा में लाल चुनरी में पंचमेवा रखकर चढ़ाएं, जिसके बाद इस प्रसाद को ग्रहण करें. ऐसा करने से लंबे समय से आपके अटके हुए काम पूरा होने के योग बन जाते हैं.


घर में सुख शांति और आर्थिक तंगी के लिए क्या करें
अगर आपके घर में सुख समृद्धि नही है और आर्थिक तंगी है. तो चैत्र नवरात्रि में अपने घर में पर चांदी से निर्मित स्वास्तिक, हाथी, दीपक, कलश, श्रीयंत्र को खरीद कर माता रानी के चरणों में अर्पित करें और नवरात्रि के आखिरी दिन यानि की इस साल की चैत नवरात्रि आखिरी दिन 10 अप्रैल को गुलाबी कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें. ऐसा करने पर आपके घर मे कभी आर्थिक तंगी नहीं होगी.और हमेशा धन की समृद्धि बनी रहेगी. साथ ही सुख समृद्धि आपके परिवार में बना रहेगा.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के पखांजुर में घटी अनोखी घटना, आसामान में दिखी रहस्यमई रौशनी


Chhattisgarh: वन कर्मियों की अनिश्तिकालीन हड़ताल को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने दिया बयान, जानें क्या कहा?