Chhattisgarh News: देशभर में 26 सितंबर से पूरे देश में नवरात्रि की धूम देखने को मिलेगी. ऐसे में छत्तीसगढ़ की बात की जाए तो राजनांदगांव (Rajnandgaon) जिले के डोंगरगढ़ (Dongargarh) में स्थित विश्व प्रशिद्ध पहाड़ों पर मां बमलेश्वरी (Maa Bamleshwari) विराजित हैं. माता के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से लोग दर्शन करने आते हैं. ऐसे में कई श्रद्धालु ऐसे भी होते हैं जो पदयात्रा कर माता का दर्शन करने के लिए दूर-दूर से पहुंचते हैं. इसको देखते हुए प्रशासन ने पद यात्रियों की सुविधा के लिए रूट मैप तैयार किया है. साथ ही पद यात्रियों के लिए जगह-जगह टेंट लगाकर उनको सुविधा दी जाएगी.
कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक
दुर्ग कलेक्ट्रेट सभागार में नवरात्रि में पदयात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए एक बैठक बुलाई गई. बैठक में डोंगरगढ़ पदयात्रा के मार्ग परिवर्तन का निर्णय लिया गया. बैठक में निर्देश दिए गए कि सभी अधिकारी देर शाम इस रूट का निरीक्षण करेंगे. वह यहां लाइटिंग सहित सभी आवश्यकताओं के संबंध में इंतजाम करवाएंगे. यहां प्राथमिक स्वास्थ्य व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, सफाई व्यवस्था और रूट में जहां-जहां भी लाइट की जरूरत है. उसके पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश अपर कलेक्टर ने दिए हैं.
इस रूट से जाना होगा पद यात्रियों को
रायपुर और दुर्ग से होकर गुजरने वाले पद यात्रियों को इस बार पावर हाउस चौक से सुपेला की ओर ना जाकर पावर हाउस अण्डर ब्रिज से मूर्गा चौक से सेन्ट्रल एवेन्यू होकर सेक्टर 09 चौक, एम.डी. चौक, ठगडा बांधा ब्रिज, जेल तिराहा, महराजा चौक, पोटिया चौक होकर पुलगांव चौक से अंजोरा बाईपास की ओर से पदयात्रीयो को गुजरना होगा.
बनाए गए अस्थाई ब्रेकर
वहीं बैठक में बताया गया कि सड़क में बीच-बीच में अस्थायी ब्रेकर बनाए जाएंगे. इससे वाहनों की गति नियंत्रित रह सकेगी. जहां-जहां टेंट लगाए गए हैं वहां पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम की व्यवस्था भी होगी. कुछ सूचनात्मक फ्लैक्स भी टेंट के भीतर लगाए जाएं ताकि यात्रियों को परेशानी न हो. झाड़ियों की छंटाई के लिए बैठक में निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वह पदयात्रा मार्ग में झाड़ियों की छंटाई समय से करवा दें. इसके साथ ही बैठक में अन्य सभी अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए.