प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार खोपा धाम! भीषण गर्मी में पीने के पानी के लिए तरस रहे श्रद्धालु
Surajpur News: खोपा धाम में सुविधा के अभाव में श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. यहां दुकानदार बर्फ में पानी की बोतल और कोल्ड ड्रिंक को ठंडा कर दो से तीन गुना दाम में बेच रहे थे.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर (Surajpur) जिले में खोपा धाम सहित उसके आसपास पिछले दो दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप है. इससे मोटर पंप इत्यादि नहीं चल पा रहे हैं. इस वजह से धाम में दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालुओं को इस भीषण गर्मी में पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कुछ दुकानदार मौके का फायदा उठाकर बाहर से बर्फ की सिल्ली लाकर उसमें पानी और कोल्ड ड्रिंक को ठंडा कर दो से तीन गुना दाम में बेच रहे हैं. धाम में दर्शन के लिए पहुंचने वाले सभी श्रद्धालु धाम परिसर में बुनियादी सुविधाओं का अभाव होने के कारण व्यवस्था और प्रशासन को कोसते नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि खोपा धाम में सरगुजा संभाग से ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के अलग-अलग जिलों से श्रद्धालु दर्शन और मन्नत मांगने पहुंचते हैं. ऐसे में धाम परिसर में मूलभूत सुविधाओं का अभाव होने से बाहर के लोगों के साथ जिले की छवि भी खराब हो रही है. बता दें खोपा धाम में मन्नतें पूरी होने पर श्रद्धालु बकरे की बलि चढ़ाने पहुंचते हैं और उक्त बकरे को प्रसाद स्वरूप धाम के आसपास बनाते हैं. धाम परिसर में पानी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण चिलचिलाती धूप में एक किमी दूर से श्रद्धालु पानी लाने के लिए मजबूर हो रहे हैं.
श्रद्धालुओं ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित जिला प्रशासन से धाम परिसर में पेयजल सहित बिजली, सड़क, प्रतिक्षालय, सामुदायिक भवन के अलावा अन्य बुनियादी सुविधाओं के विस्तार की मांग की है. खोप देव धाम में पिछले दो दिनों मरम्मत और संधारण कार्य के कारण विद्युत सप्लाई बाधित होने का फायदा धाम परिसर के आसपास के दुकानदारों ने जमकर उठाया. दुकानदारों ने सूरजपुर से बर्फ की सिल्ली लाकर पानी बोतल और कोल्ड ड्रिंक को ठंडा कर दो से तीन गुना दाम में बेच रहे थे. 15 रुपये में मिलने वाले पानी बोतल को 30-40 रुपये तो वहीं 45 रुपये में मिलने वाले आधा लीटर कोल्ड ड्रिंक को 80-100 रुपये में बेच रहे थे. धाम परिसर में पानी की व्यवस्था न होने के कारण मजबूरी वश श्रद्धालु पानी बोतल सहित कोल्ड ड्रिंक खरीद रहे थे.
मरम्मत के लिए बाधित विद्युत आपूर्ति
इस संबंध में विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंन बसंत सोम ने बताया कि खोपा धाम में विद्युत वितरण केन्द्र भटगांव अंतर्गत राई फीडर से विद्युत की सप्लाई की जाती है. उक्त फीडर में बीते दो दिनों से मानसून के पूर्व मरम्मत और संधारण का कार्य चल रहा था. इसके कारण सुबह 8 से 2 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद किया जा रहा था. इसके साथ ही आंधी-तूफान के कारण बार-बार हो रहे ट्रिप के कारण भी विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही थी. उन्होंने यह भी बताया कि राई फीडर में मरम्मत और संधारण कार्य पूरा हो गया है और सप्लाई चालू कर दी गई है.
धाम में दानव राज की होती है पूजा
सरगुजा संभाग के एकमात्र धार्मिक स्थल जहां देव नहीं दानव की पूजा होती है. खोपा धाम प्रशानिक उपेक्षा का शिकार हो श्रद्धालुओं के लिए पीड़ादायक हो गया है. चिलचिलती धूप में प्रतिदिन भारी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए धाम में न तो समुचित पेयजल की व्यवस्था है और न ही प्रतिक्षालय और सामुदायिक भवन की. हालांकि, पहले खोपा धाम के समीप स्थित आम के बगीचे में श्रद्धालुओं के लिए प्रतिक्षालय का निर्माण कराया गया था, लेकिन देखरेख और संरक्षण के अभाव में उसकी भी स्थिति दयनीय हो गई है.