Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य का गठन साल 2000 में हुआ. तब से लगातार यह राज्य उन्नति की ओर बढ़ रहा है. अब छत्तीसगढ़ राज्य को एक और सम्मान मिलने जा रहा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु (Droupadi Murmu) छत्तीसगढ़ को ये सम्मान देंगी. दरअसल, 18 जुलाई यानि आज देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु दिल्ली (Delhi) में छत्तीसगढ़ को भूमि सम्मान (Bhoomi Samman) से सम्मानित करेंगी. 


देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू देश की राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ को भूमि सम्मान से सम्मानित करेंगी. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के दो जिले जिनमें, सरगुजा और बेमेतरा जिला शामिल हैं. इन जिलों को भूमि प्रबंधन और प्रशासन के लिए भूमि सम्मान प्लैटिनम सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा. इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा कि प्रदेश को भूमि प्रबंधन के लिए सम्मान मिलना पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है.


मुख्यमंत्री ने क्या कहा
साथ ही उन्होंने प्रदेश के राजस्व विभाग, सरगुजा और  बेमेतरा जिला प्रशासन को इस उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि डिजिटल इंडिया लैंड रिकार्ड मॉर्डनाईजेशन प्रोग्राम (डीआईएलआरएमपी) के अंतर्गत प्रदेश में बेहतर काम हुए हैं. इससे आम लोगों को भूमि संबंधी जानकारियां मिलनी आसान हुई हैं. गौरतलब है कि डिजिटल इंडिया लैंड रिकार्ड मॉर्डनाईजेशन प्रोग्राम के अंतर्गत प्रदेश में भूमि प्रबंधन से जुड़े 95 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुके हैं.


दो जिलों को मिलेगा भूमि सम्मान प्लैटिनम सर्टिफिकेट
वहीं प्रदेश के सरगुजा और बेमेतरा जिले में इसी तरह के भूमि प्रबंधन से जुड़े चार घटकों, लैंड रिकार्ड का डिजिटाइजेशन, पंजीयन कार्यालय से समन्वय, मॉडल रिकार्ड रूम की स्थापना के कार्य पूर्ण हो चुके हैं. ये जिले भूमि प्रबंधन में देश के शीर्ष जिलों में शामिल है. इसलिए छत्तीसगढ़ के इन दो जिलों को भूमि सम्मान प्लैटिनम सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा. 


Chhattisgarh Election 2023: विधानसभा चुनाव में किसका खेल बिगाड़ेगी JCJ? 20 जुलाई को बड़ा आंदोलन करेगी पार्टी