Durg: सब्जी बेचने के आड़ में बेच रहा था ब्राउन शुगर, दुर्ग पुलिस ने ऐसे जाल बिछाकर किया गिरफ्तार
Brown Sugar Supplier Arrested: दुर्ग पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके पास सवा लाख रुपए कीमत की ब्राउन शुगर था. वह दुर्ग शहर के सब्जी मंडी में काफी दिनों से ब्राउन शुगर बेच रहा था.
Durg Brown Sugar Supplier Arrested: छत्तीसगढ़ के वीवीआइपी जिला में सब्जी बेचने के आड़ में एक युवक लंबे समय से ब्राउन शुगर बेच रहा था. अब तक ये आरोपी कई युवाओं को ब्राउन शुगर बेचकर उन्हें नशे की दलदल में डूबा चुका है. दुर्ग पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान "हारेगा नशा जीतेगा दुर्ग" के तहत पुलिस ने इस नशे के कारोबार करने वाले सब्जी विक्रेता को घेराबंदी कर पकड़ा है. इसके पास से 114 ब्राउन शुगर की पुड़िया जब्त की है.
सब्जी बेचने के आड़ में बेच रहा था ब्राउन शुगर
दरअसल दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव के निर्देश पर दुर्ग पुलिस द्वारा 'हारेगा नशा जीतेगा दुर्ग' अभियान चलाया जा रहा है. और इस अभियान के तहत अवैध रूप से नशे का कारोबार करने वाले के लोगो पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. और उन पर कड़ी कार्यवाही भी की जा रही है. इसी दरमियान मोहन नगर थाने और एंटी क्राइम यूनिट को यह सूचना मिली कि दुर्ग के धमधा नाका सब्जी मंडी के पास एक युवक ढालेश्वर साहू सब्जी बेचने की आड़ में ब्राउन शुगर बेच रहा है.
सब्जी मंडी से आरोपी को किया गया गिरफ्तार
पुलिस को यह सूचना मिलने के बाद तत्काल मोहन नगर थाना पुलिस और एंटी क्राइम यूनिट की टीम धमधा नाका सब्जी मंडी पहुंची और घेराबंदी करके ब्राउन शुगर बेचने वाले युवक धनेश्वर साहू को रंगे हाथ ब्राउन शुगर साथ पकड़ा. आरोपी सब्जी बेचने की आड़ में ब्राउन शुगर बेचने का धंधा कर रहा था. पुलिस ने आरोपी के पास से 114 कुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किए हैं जिसकी मार्केट में कीमत एक लाख पच्चीस हजार के आसपास है. पुलिस आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है
लगातार जारी रहेगी कार्यवाही - दुर्ग एसपी
आपको बता दें कि दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव के निर्देश पर लगातार दुर्ग जिले में अवैध कारोबार करने वाले या फिर नशे का व्यापार करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. और अपराध पर लगाम लगाने के लिए कड़ी धाराओं के साथ मामला दर्ज भी किया जा रहा है. दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि दुर्ग पुलिस द्वारा जिले में "हारेगा नशा जीतेगा दुर्ग" अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत नशे के अवैध कारोबार करने वाले या फिर इससे जुड़े कारोबार करने वाले अपराधियों के ऊपर लगातार कार्यवाही की जा रही है और यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: धर्मांतरण पर सियासी बवाल के बीच 100 परिवारों ने की घर वापसी, दिलाई गई शपथ