Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आये दिन नशीली दवाइयों के सौदागरों पर दुर्ग पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. लेकिन कार्रवाई के बाद भी जिले में प्रतिबंधित नशीली दवाइयों का अवैध कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामले में दुर्ग की सुपेला पुलिस तीन ऐसे नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है जो सड़कों पर घूम-घूम कर नशीली दवाइयां बेच रहे थे. पुलिस ने इनके पास नशीली दवाइयों का जखीरा बरामद किया है.
पुलिस सिविल ड्रेस में खुद ग्राहक बनकर नशीली दवाइयां खरीदने पहुंची
दरअसल प्रतिबंधित दवाओं को बेचने के लिए युवकों ने नया सिस्टम निकाला है. जिसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. दरअसल नशीली दवाइयों के सौदागर अब सड़कों के किनारे खड़े होकर नशीली दवाइयां बेच रहे थे. उन्हें ना तो पुलिस का डर था न तो किसी और का. सड़कों पर खुलेआम नशीली दवाइयां बेचने की सूचना पुलिस को मुखबिर से मिली.
मुखबिर की सूचना पर दुर्ग की सुपेला पुलिस एक्टिव हो गई और सिविल ड्रेस में खुद ग्राहक बनकर नशे के सौदागरों के पास नशीली दवाइयां लेने पहुंच गई. जैसे ही युवाओं ने नशे की दवाइयां पुलिस को दी वैसे ही पुलिस ने उन्हें घेराबंदी करके हिरासत में ले लिया जिसके बाद पुलिस उन्हें थाने लेकर आई.
आरोपियों के पास से प्रतिबंधित नशीली दवाइयों का जखीरा बरामद
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि उनके पास और बहुत सारे नशीली प्रतिबंधित दवाइयां है. जिस पर पुलिस ने उनके बताए अनुसार जगह पर जाकर अवैध नशीली दवाइयों का जखीरा बरामद किया. इन अवैध प्रतिबंधित दवाइयों में हाइड्रोक्लोराइड, टेरण्डल, डायक्लोमाईन टेबलेट के साथ-साथ अन्य प्रतिबंधित दवाइयां शामिल हैं.
तीन युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि पुलिस को जीबी रोड पर कुछ युवाओं के द्वारा नशीली दवाइयों के बेचे जाने की सूचना मुखबिर से मिली. जिसके बाद पुलिस सिविल ड्रेस में वहां पर पहुंचकर मामले की जांच में कर रही थी. पुलिस जांच को पुख्ता करने के लिए खुद ग्राहक बनकर उन युवकों के पास पहुंची और उनसे नशीली दवाइयां खरीदी.
जैसे ही युवाओं ने नशीली दवाइयां सिविल ड्रेस में मौजूद पुलिस को दिया. पुलिस ने युवाओं को घेराबंदी कर पकड़ लिया. इस मामले में 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और इनके पास से 7200 नग नशीली दवाइयां बरामद की है. पुलिस इनके खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. पुलिस इनसे और भी पूछताछ कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि इनसे पूछताछ में और भी बड़े नशे के कारोबार करने वाले सौदागर के नाम सामने आ सकते हैं.