Ambikapur Viral Video: खड़ी गाड़ियों में धक्का, लोगों से बदसलूकी, नशे में धुत दो लड़कियों ने बीच सड़क पर काटा बवाल
Viral Video: बीच सड़क पर शराब के नशे में हंगामा और उपद्रव करना लड़कियों को भारी पड़ गया. सोशल मीडिया पर हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो वायरल हुआ था. पुलिस ने दोनों लड़कियों के खिलाफ कार्यवाही की.
Ambikapur Girls Viral Video: अम्बिकापुर पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है. दो अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर कई दिनों से सुर्खियां बटोर रहा था. बीच सड़क नशे में उत्पात मचाने पर दोनों लड़कियों के खिलाफ गांधी नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. होली और लोकसभा चुनाव को देखते हुए गांधीनगर पुलिस ने दोनों युवतियों के खिलाफ धारा 109 की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की. शराब के नशे में हंगामा और दुर्व्यवहार करने वाली दोनों लड़कियों की पहचान की गयी.
महंगा पड़ा होली से पहले नशे में सड़क पर हुड़दंग
पहचान होने के बाद दोनों को सुरक्षा की दृष्टि से फिलहाल सखी सेंटर में रखा गया है. 17 मार्च की शाम शराब के नशे में दोनों युवतियों का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला था. बनारस रोड पर साई मन्दिर मोड़ के पास दोनों ने खड़े वाहनों को धक्का मारकर गिराना शुरू कर दिया. राहगीरों के मना करने पर उन्होंने बदसलूकी और गाली गलौज भी की. युवतियों का हंगामा आगे भी जारी रहा. दोनों बारिश में एक दूसरे से मारपीट भी करने लगीं. कुछ देर बाद लोगों की सूचना पर गांधी नगर पुलिस पहुंची.
#Chhattisgarh | सरगुजा में नशेड़ी युवतियों का बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा. बारिश के बीच गिरते-उठते, संभलते नजर आए. दूसरे मामले में लड़की ने हद ही पार दी. देखिए सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो.#Ambikapur #ViralVideo #DrunkGirl pic.twitter.com/vLGthTIjtl
— Amitesh Pandey (ABP News) (@amiteshtinku) March 20, 2024
लड़कियों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला
महिला कांस्टेबल की मदद से दोनों को थाने तक लाया गया. गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षो में एक दर्जन से अधिक युवतियों के बीच आपसी संघर्ष और मारपीट की घटना उजागर हुई है. दोनों लड़कियों के नशा में हाई वोल्टेज ड्रामे पर पुलिस ने पहली बार एक्शन लिया है. सरगुजा एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लो कार्यवाही को जायज ठहराते हैं. उनका कहना है कि शराब के नशे में सार्वजनिक जगह पर हंगामा, उत्पात और उपद्रव मचाना महंगा पड़ सकता है. दरिमा के दूसरे मामले में पुलिस का बयान सामने नहीं आया है. ग्राम खाला में शराबी युवती ने सड़क पर हंगामा किया. देखते-देखते मौके पर तमाशबीनों की भीड़ जुट गयी.