Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News: मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला शराबी टीचरों की वजह से छत्तीसगढ़ में बदनाम हो रहा है. जिले में आए दिन शराबी टीचरों की करतूत सामने आ रही है. अब भरतपुर ब्लॉक से शराबी टीचर का कारनामा सामने आया है. शराबी प्रिंसिपिल की वजह से गुरुवार (23 फरवरी) को वार्षिकोत्स्व के दौरान हंगामा मच गया. मामला ग्राम पंचायत देवगढ़ के हाईस्कूल का है.
नशे में धुत्त प्रभारी प्रिसिंपल अशोक सिंह ने मंच पर जमकर उत्पात मचाया. मौके पर मौजूद अन्य टीचरों ने अशोक सिंह को मंच से उतारने की कोशिश की. अशोक सिंह मंच से उतरने को तैयार नहीं थे. मंच से उतारने में टीचरों को पसीना आ गया. किसी तरह अशोक सिंह को मंच से उतारा गया. शराबी टीचर की करतूत से आयोजन स्थल पर अफरा-तफरी फैल गई.
शराबी टीचर को हटाने की मांग
शराबी प्रिसिंपिल की करतूत का पता चलने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा. उन्होंने हंगामा कर प्रभारी प्रिंसिपल को हटाने की मांग की. ग्रामीणों कहना है कि अधिकारियों से कई बार शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई. कार्रवाई नहीं होने से स्कूल का माहौल खराब हो रहा है और बच्चों पर भी बुरा असर पड़ रहा है. बता दें कि पहले भी ग्रामीण और सरपंचों ने प्रभारी प्रिंसिपल की शिकायत की थी. कड़ी कार्रवाई नहीं होने से शराबी टीचर के हौसले बुलंद हैं.
नशे में धुत्त होकर मचाया उत्पात
बुधवार को भी हेडमास्टर नीरज सिंह का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था. मामला मनेंद्रगढ़ ब्लॉक में खोंगापानी नगर पंचायत इलाके के आश्रम शाला का था. हेडमास्टर नीरज सिंह नशे में धुत्त होकर गाली-गलौच करते नजर आए थे. शराबी टीचर ने हॉस्टल अधीक्षक और सफाईकर्मी को अपशब्द कहे. नीरज सिंह कलेक्टर को बुलाने का कह रहे थे. जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा की जांच रिपोर्ट के बाद कलेक्टर पीएस ध्रुव ने टीचर नीरज सिंह को सस्पेंड कर दिया है.