Murder Case in Durg: दुर्ग जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं. लगातार तीन दिन में तीन हत्या की वारदात से दुर्ग जिला थर्रा गया है. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में 3 लोगों की हत्या कर दी गई.  हालांकि हत्या के दो मामलों में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन आज फिर एक युवक की रक्तरंजित लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पुरानी भिलाई थाना पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज तफ्तीश शुरू कर दी है. मृतक की पहचान निरंजन यादव के रूप में की गई है.


रात में घर से निकले युवक की वार कर हत्या


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वास चंद्राकर ने बताया की निरंजन रविवार की रात 11 बजे घर से निकला था. सुबह उसके घर से कुछ दूर झाड़ियों में शव मिला. सिर पर गहरे घाव के निशान मिले हैं. पुलिस ने अंदेशा जाहिर किया है कि किसी धारदार हथियार से मृतक के सिर पर हमला किया गया होगा. हत्या मामले में अपराध दर्ज कर भिलाई तीन पुलिस जांच में जुटी है.


Abujhmad News: नक्सलगढ़ अबूझमाड़ में 2400 किसानों को मिला मसाहती पट्टा का लाभ, गांवों में शुरू हुआ सर्वे का काम


3 दिन में 3 हत्याओं से सुरक्षा पर उठे सवाल


पाटन में 21 मई को अजय गौतम और 22 मई को जामुल में मनोज मेहर की हत्या के बाद आज निरंजन यादव की जघन्य हत्या अज्ञात लोगों ने कर दी है. पुलिस ने प्रथम दृष्टया हत्या का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है. दुर्ग जिला वीआईपी की श्रेणी में आता है. ऐसे में लगातार तीन दिनों में तीन हत्याएं पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह लगा रहा है. 


Bastar News: बस्तर के हाट-बाजारों में होने वाली मुर्गा लड़ाई से जुड़ी ये बातें हैं चौंकाने वाली, जानें