Road Accident in Durg: दुर्ग जिला में आज के दिन की शुरुआत हादसों से हुई है. दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में मां बेटे समेत 3 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. पुलिस ने मृतकों का पंचनामा कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पहला सड़क हादसा पद्मनापुर चौकी क्षेत्र में हुआ. बीती रात तगड़ा बांध स्थित ओवर ब्रिज पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो बाइक सवार लोगों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक बाइक सवार व्यक्ति ब्रिज से उछल कर जमीन पर गिर गया. जमीन पर गिरने से मौके पर ही मौत हो गई.


दो अलग अलग हादसों में तीन की मौत, तीन घायल


स्कॉर्पियो ने एक और बाइक को चपेट में लिया. हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि रिसाली निवासी लोकेश डाहरे की मौत हो गई है. कुल मिलाकर तीन की हालत गंभीर है. घायलों में दो मध्यप्रदेश और एक रिसाली का रहने वाला है. पदमनाभपुर चौकी पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर चालक की तलाश में जुट गई है. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो किसी कांग्रेसी नेता की है. गाड़ी पर पंजे का निशान है. दूसरी घटना भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र की है. ट्रक और स्कूटी की भिड़ंत में स्कूटी सवार मां बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दोनों मां बेटा स्कूटी पर सवार होकर टांसपोर्ट नगर जा रहे थे. डबरापारा तिराहे के पास ट्रक और स्कूटी की आमने- सामने टक्कर हो गई. हादसे में मौके पर ही मां शशिकला मिश्रा और बेटा अश्विनी मिश्रा की मौत हो गई. खुर्सीपार थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि घटना डबरापारा तिराहे के पास सुबह 7:30 से 8 बजे की बीच की है. टक्कर होने के बाद मां बेटे की ट्रक के नीचे दबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ट्रक को जब्त कर तफ्तीश शुरू कर दी गई है. 


Chhattisgarh: जमीन पर कब्जा करने वालों को ढूंढ़ने निकले Bastar कलेक्टर, कब्जाधारियों के बीच जाकर कही ये बात


कलेक्टर और एसपी ने दिया मानवता का परिचय


हादसों के बीच बेमेतरा जिले में कलेक्टर विलास भोसकर संदीपन और पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह की संवेदनशीलता दिखाई दी. सड़क हादसे में घायल एक व्यक्ति को कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया. बेमेतरा निवासी यासीन पिता स्वर्गीय इदरीस खान की बाइक को पिपरोलडीह के पास एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. युवक एक घंटे तक दुर्घटनास्थल पर पड़ा रहा. आने-जाने वाले किसी भी राहगीर ने युवक की सुध नहीं ली. कलेक्टर और एसपी बेरला दौरे से वापस लौट रहे थे. इसी बीच दोनों की नजर घायल युवक पर पड़ी. जिले के दोनों आला अफसरों ने गाड़ी रोककर घायल को तत्काल एक अन्य वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया. ग्राम सरदा निवासी घायल शख्स एक निजी स्कूल में बस ड्राइवर है. 


Chhattisgarh: घर में काम करने वाली नाबालिग से खाद्य निरीक्षक करता था छेड़छाड़, ड्राइवर भी बनाता था दबाव, दोनों गिरफ्तार