Chhattisgarh News: दुर्ग समेत 5 जिलों में धारा 144 लागू, तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर सख्त किए गए नियम
दुर्ग संभाग में दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा और कवर्धा में धारा 144 लागू है. जारी आदेश के अनुसार समस्त जिलों में आयोजन, रैली, सभाएं करने का आदेश नहीं है.
Chhattisgarh News: देश से तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के बीच छत्तीसगढ़ में फिर से एक बार कोरोना का खतरा मंडराने लगा है. ऐसे में दुर्ग संभाग की बात करें तो कोरोना के खतरे को देखते हुए, दुर्ग जिले समेत 5 जिलों में धारा 144 लगा दी गई है. साथ ही आयोजन, सभाएं, रैलियां पर भी पाबंदियां लगा दी गई हैं. रेस्टोरेंट और सिनेमाघरों में एक तिहाई लोगों की आने की अनुमति दी गई है.
सीएम ने कलेक्टरों के साथ की मीटिंग
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुवे राज्य के सभी कलेक्टरों को कोरोना की रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाने के लिए निर्देशित किए हैं. ऐसे में दुर्ग संभाग में दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा और कवर्धा में धारा 144 लागू है. जारी आदेश के अनुसार समस्त जिलों में आयोजन, रैली, सभाएं करने का आदेश नहीं है. साथ ही कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.
ट्रेन से आने वाले यात्रियों को दिखाना होगा 72 घंटे पहले का RT-PCR रिपोर्ट
बता दें कि जो लोग ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं और अगर वह छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, तो उनको 72 घंटे पहले का आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा. इसके अलावा रेलवे स्टेशनों में भी कोरोना के टेस्ट करवाने होंगे. अगर उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो ही उनको जाने की अनुमति मिलेगी और अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो उन्हें क्वॉरेंटीन कर दिया जाएगा. इसके साथ ही दुर्ग संभाग में आने वाले तमाम रेलवे स्टेशनों में लोगों का कोरोना टेस्ट शुरू हो चुका है.
प्रशासन को अब सख्ती बरतने की है जरूरत
जिस तरह इस बार करोना ने रफ्तार पकड़ी है इसको देखकर तो यही लगता है कि आने वाले दिनों में संक्रमण की संख्या में बहुत ही ज्यादा तादात में लोग संक्रमित होंगे. ऐसे में अगर प्रशासन अभी सख्ती नहीं बरतता है तो इस संक्रमण को बढ़ने से रोकने में प्रशासन पूरी तरह से फेल हो सकता है. इसलिए प्रशासन को कोविड-19 के नियमों के तहत अब लोगों को जागरूक करना पड़ेगा और साथ ही लोगों को सख्ती से इसका पालन भी करवाना होगा.
यह भी पढ़ें-
Chhattisgarh: आदिवासियों का पारंपरिक हथियारों के साथ अनिश्चितकालीन आंदोलन, जानें क्या है मांग