Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में रहने वाली आकर्षी कश्यप (Aakarshi Kashyap) अब पुलिस ऑफिसर बनेगी. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया. आकर्षी कश्यप भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, उन्होंने कई इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेले हैं. कैबिनेट की बैठक में यह तय किया गया है कि आकर्षी कश्यप को छत्तीसगढ़ पुलिस में डीएसपी के पद पर नौकरी दी जाएगी.


बता दें कि कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आकर्षी से मिलकर यह घोषणा की थी कि उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सरकारी नौकरी दी जाएगी. उसी घोषणा के अनुरूप आज (17 मार्च) कैबिनेट में यह फैसला लिया गया कि दुर्ग की रहने वाली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षी कश्यप को छत्तीसगढ़ पुलिस में डीएसपी पद पर पदस्थ किया जाएगा.


जानिए कौन हैं आकर्षी कश्यप?


21 वर्षीय आकर्षी कश्यप दुर्ग जिले की निवासी हैं. वह छत्तीसगढ़ में बैडमिंटन खेलते हुए बैडमिंटन के सभी वर्ग की नेशनल चैम्पियन रही हैं. उन्होंने अंडर-13, 15, 17, 19 में गोल्ड मेडल और सीनियर नेशनल में भी पदक हासिल किया है. वह एशियन जूनियर और वर्ल्ड जूनियर में भी टीम इंडिया की सदस्य रही हैं. इसके अलावा कश्यप खेलो इंडिया में भी विजेता रही हैं और इंडोनेशिया एशियन गेम्स 2018 में भारतीय बैडमिंटन दल की सदस्य भी रही हैं.


ओलंपिक गेम्स में आकर्षी का हुआ है चयन


आकर्षी कश्यप साउथ एशियन गेम्स नेपाल में आयोजित खेल प्रतियोगिता में भी विजेता रही चुकी हैं. साथ ही वो इंडियन बैडमिंटन की सीनियर वूमेन्स की सिंगल की पहले रैंक पर काबिज रही हैं. आकर्षि एशिया टीम चैम्पियनशिप फिलीपीन्स 2022 और एशिया चैम्पियनशिप मलेशिया 2022 में भी भारतीय दल की सदस्य थीं. हाल में वो बैकांक में आयोजित थामस व्ही उबेर कप में भी सम्मिलित थीं. आकर्षि कश्यप को ओलपिंक के 2024-2028 में शामिल किया गया. छत्तीसगढ़ सरकार ने उन्हें खेल पुरस्कार में सर्वोपरि गुण्डाधूर पुरस्कार और शहीद कौशल पुरस्कार से सम्मानित किया है.


ये भी पढ़ें: Sukma News: छत्तीसगढ़ में इनामी महिला नक्सली ने किया सरेंडर, कई नक्सली वारदात में थी शामिल