Durg Crime News: गणतंत्र दिवस से पहले दुर्ग बना अपराध का गढ़, एक दिन में दो मर्डर और तीन रेप के मामले
Durg News: दुर्ग में गणतंत्र दिवस से पहले कई अपराध घटित हुए हैं. अलग-अलग थाना क्षेत्र में दुष्कर्म और हत्या जैसी कई घटनाएं हुई है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई कर कई लोगों को गिरफ्तार किया है.
Durg News: गणतंत्र दिवस के 1 दिन पहले यानि 25 जनवरी दुर्ग जिले के लिए काला दिन रहा. 25 जनवरी के दिन दुर्ग जिला में दो मर्डर और 3 दुष्कर्म के मामले सामने आए. पुलिस तमाम मामलों की जांच में जुट गई है. पुलिस ने दुष्कर्म मामले में अलग-अलग तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पिछले 24 घंटे में जिले में दो मर्डर
दरअसल दुर्ग जिले में 25 जनवरी को अपराध की शुरुआत भिलाई 3 थाना क्षेत्र से हुई. ये मामला थाना क्षेत्र के चरोदा बस्ती के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की है. बीती रात अज्ञात हत्यारों ने सुनील शर्मा नाम के व्यक्ति की घर में घुसकर धारदार हथियार से हत्या कर दी और आरोपी फरार हो हो गया. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.
दूसरी घटना नेवई थाना क्षेत्र की है जहां पर एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति की नेहरू उद्यान के पास रक्तरंजित लाश मिली है. मृतक के सिर पर किसी वजनी वस्तु से वार किए जाने की बात सामने आ रही है. इस मामले में भी हत्यारा फरार है. नेवई थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
दुष्कर्म के एक ही दिन में 3 मामले सामने आए
तीसरा मामला दुष्कर्म से जुड़ा हुआ है. मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र की है जहां एक नाबालिका बच्ची को अंगूर और सेव खिलाने का प्रलोभन देकर आरोपी ने दुष्कर्म करने की कोशिश की है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रहा है.
चौथा मामला वैशाली नगर थाना का है. जहां एक शादीशुदा महिला से दुष्कर्म किया गया है. इस मामले में वैशाली नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 376 का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पांचवा मामला भी दुष्कर्म से जुड़ा है. जेवरा सिरसा चौकी पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में आरोपी ने पीड़िता को शादी करने का प्रलोभन देकर दुष्कर्म किया है. जेवरा सिरसा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
आपको बता दें कि यह पूरी घटना पिछले 24 घंटे में ही हुई है. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि छत्तीसगढ़ का सबसे वीआईपी जिला दुर्ग में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं. जिसका नतीजा है कि जिले में आए दिन हत्या, अनाचार, लूट और चोरी के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है.
ये भी पढ़ें-
Chhattisgarh के CM Bhupesh Baghel ने कैसे खोला मुख्यमंत्री की कुर्सी तक के सफर का राज