Durg-Bhilai Crime: दुर्ग-भिलाई-3 थाना क्षेत्र के चरोदा बस्ती इलाके के हाउसिंग बोर्ड में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक ट्रक ड्राइवर की खून से सनी लाश घर के कमरे में मिली. घटना की जानकारी मिलते ही भिलाई-3 थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर वारदात की जगह का मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


घर में घुसकर हत्या की वारदात 
भिलाई - 3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत चरोदा बस्ती के हाउसिंग बोर्ड इलाके में रहने वाले ट्रक चालक सुनील शर्मा की लाश रक्तरंजित हालत में उसके घर पर मिलने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक घटना देर रात की है. भिलाई-3 पुलिस ने बताया कि मृतक सुनील शर्मा पेशे से ट्रक ड्राइवर है. वह सोमवार को शाम को अपने घर आया था और रात में खाना खाकर सोने चला गया था और दूसरे कमरे में मृतक की पत्नी और बच्चे सोए हुए थे. जब पत्नी सुबह उठी तो उसके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था. फिर उसने अपने किसी परिचित को फोन से बुलाकर दरवाजा खुलवाया और मृतक पति के कमरे को खोलकर देखा तो बिस्तर पर खून से सनी लाश पड़ी हुई थी. इसके बाद परिजनों ने इस घटना की जानकारी भिलाई 3 पुलिस को दी.


हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस
भिलाई 3 थाना प्रभारी विनय सिंह बघेल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हाउसिंग बोर्ड के घर में एक व्यक्ति की खून से सनी लाश पड़ी हुई है. जिसकी सूचना पर पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का मुआयना किया और जांच में जुट गई हैं. प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है.  पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच कर रही है. मृतक के गले में किसी धारदार हथियार से वार किया गया है जिससे  घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई है. फिलहाल अभी इस मामले में हत्यारे फरार हैं.


ये भी पढ़ें:


Kawardha News: करोड़ों का गांजा खपाने ले जा रहे थे यूपी, 3 तस्करों को रास्ते में ही पुलिस ने जाल बिछाकर दबोचा


Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में 28 जनवरी तक गिरेगा तापमान, छूटेगी कंपकंपी, जानें- मौसम का पूरा हाल