(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chhattisgarh News: भिलाई में 20 अवैध दुकानों पर चला बुलडोजर, नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने की संयुक्त कार्रवाई
Bhilai: भिलाई नगर निगम निगम ने सुपेला घड़ी चौक से गदा चौक के बीच लगभग 20 दुकानों के सामने से सड़क के दोनों किनारे पर बांस बल्ली, टीन शेड से किए गए अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से हटाया.
Durg News: दुर्ग जिले सुपेला घड़ी चौक से गदा चौक के बीच सड़क के दोनों किनारे पर दुकान के बाहर किए अतिक्रमण और सड़क पर अवैध रूप से व्यवसाय करने वालों पर भिलाई नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 20 अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलाया है और संडे मार्केट में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया है.
भिलाई (Bhilai) नगर निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर निगम ने रविवार को सुपेला घड़ी चौक से गदा चौक के बीच लगभग 20 दुकानों के सामने से सड़क के दोनों किनारे पर बांस बल्ली, टीन शेड से किए गए अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर से हटाया. रविवार की सुबह आठ बजे से अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी के नेतृत्व में जोन एक और दो की टीम ने पुलिस प्रशासन के साथ सड़क के दोनों किनारे पर व्यवसाय करने वाले फल ठेला, खोमचा, रेहड़ी और पसरा व्यापारियों को सड़क पर व्यवसाय नहीं करने की बात समझाकर हटाया.
कार को प्रशासन ने किया जब्त
साथ ही मार्केट मे दुकानदारों से दुकान के बाहर तख्त रखने और बांस बल्ली, टीन शेड डाल कर किए गए अतिरिक्त कब्जों को हटाने को कहा गया. निगम अमले ने तीन स्थानों पर सड़क किनारे रखे बिल्डिंग मटेरियल को जेसीबी से डम्पर में भरवा कर जब्त किया. उसी प्रकार गदा चौक के पहले एक स्थान पर काफी दिनों से रखे कंडम कार के बारे में पता करने पर जब उसका कोई वाहन मालिक सामने नहीं आया तो, यातायात पुलिस की टीम ने हैड्रा वाहन से लिफ्ट कर कार को जब्त किया. पुराने मछली मार्केट जिसे निगम ने पार्किंग स्थल धोषित किया है, उस स्थल के एक हिस्से में भी सेकेंड हेंड फर्नीचर के व्यापारी ने अपना व्यवसाय फैला रखा था. उसे हटाया गया.
सड़क पर गुरूद्वारा के बाद आगे बढने पर नाले के पास जहां से सड़क की चौड़ाई बढ जाती है, वहां से सड़क के दोनों ओर आवंटित दुकानदारों की दुकान के बाहर लगभग दस से पन्द्रह फीट बांस बल्ली और टीन शेड से अतिरिक्त कब्जा कर व्यवसाय किया जा रहा था. उन अस्थाई शेडों को निगम ने हटाया. पुरी कार्रवाई के दौरान व्यापारियों ने निगम के कार्य में अपना सहयोग दिया और अनेक व्यवसायी स्वस्फूर्त होकर अपने अतिरिक्त कब्जों को समेटते नजर आए.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply