Chhattisgarh Jobs News:  छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग (Durg) जिले में संचालित रोजगार कार्यक्रम सृजन के तहत जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करने के उद्देश्य से 4 मई को सुबह 10 बजे बीआईटी (Bhilai Institute of Technology) कॉलेज दुर्ग में मेगा प्लेसमेंट कैम्प (Mega Placement Camp) का आयोजन किया जाएगा. मेगा प्लेसमेंट कैम्प में 10 नियोक्ताओं के माध्यम से लगभग 5500 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएगी.


10 एजेंसियों द्वारा 5500 पदों के लिए की जाने वाली भर्तियों में अलग-अलग पदों के लिए न्यूनतम 10 हजार और अधिकतम 50 हजार तक वेतन दिए जाने का प्रावधान किया है. वहीं पदवार शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास लेकर आईटीआई, 12वीं पास, डिप्लोमा, ग्रेजुएट और स्नातक पास रखी गई है.चयनित युवकों को दुर्ग, रायपुर (Raipur) और पूरे छत्तीसगढ़ में भेजा जाएगा. साथ ही इन्हें देशभर में भी भेजा जाएगा. 


कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए यह निर्देश
दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने जिले के नगरीय और ग्रामीण निकायों के अधिकारियों को 28 अप्रैल को पत्र लिखा. इसमें कैंप में क्षेत्र के बेरोजगार युवक अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो सके. इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ-साथ काउंसिलिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अधिकारियों से प्लेसमेंट कैंप के लिए अपने निकाय क्षेत्र में मोबलाइजेशन कर गूगल फार्म bit.ly/placementmobi lization में जानकारी अपडेट करने को भी कहा है.


इन पदों के लिए ली जाएगी भर्ती
इन पदों  में टेक्नीकल में हेल्पर, ऑपरेटर ट्रेनिंग, आपरेटर, वेल्डर, नॉन टेक्नीकल में प्रोसेस एक्जीक्यूटिव, सिक्युरिटी गार्ड, असिस्टेंट सुपरवाइजर, सिक्युरिटी सुपरवाइजर, कारपेंटर, वेटर फॉर होम, टेलिकॉलर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, टेली आपरेटर, ऑफिस असिस्टेंट, वेव ब्रिज ऑपरेटर, फ्रंट ऑफिस, एमआर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, सर्विस एडवाइजर, फ्लोर इंचार्ज, सर्विस टेक्नीशियन हैवी लाइसेंस ड्राइवर, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, आईटी सर्पोट स्पेशलिस्ट, ग्राफिक डिजाइनर, यूनिट मैनेजर, डिजीटल मार्केटिंग, कंटेंट राइटर जैसे कई पद शामिल हैं.


Chhattisgarh: अचानकमार टाइगर रिजर्व में छोड़ी गई बाघिन, अब बाघों की संख्या बढ़ाने के लिए महाराष्ट्र और एमपी से लाए जाएंगे टाइगर