Chhattisgarh: बारिश के चलते भिलाई नगर निगम अलर्ट मोड पर, जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए कर रहा ये तैयारी
Durg: भिलाई निगम क्षेत्र में बारिश का पानी तालाबों और बड़े नालो तक बिना रुके आसानी से जा सके, इसलिए नाले और वार्डों के भीतर जल निकासी वाली सभी नालियों को पहले में ही साफ कराया जा चुका है.
Durg News: छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh)के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है. इसे देखते हुए दुर्ग (Durg) जिले का भिलाई नगर निगम ( Bhilai Nagar Nigam) का अमला क्षेत्र में जलभराव की स्थिति न हो, इसके लिए काम कर रहा है. महापौर नीरज पाल के निर्देश पर निगम के अधिकारी और स्वास्थ्य अमला इस काम में जुटा हुआ है. महापौर नीरज पाल और निगमायुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर शुक्रवार को निगम के जोन आयुक्त और अधिकारी स्वास्थ्य टीम के साथ बस्तियों में अवलोकन करने पहुंचे और नालियों को साफ करवाया.
शहर के सभी वार्डों की छोटी, बड़ी नाली की सफाई की जा रही है, ताकि पानी की निकासी बिना किसी रुकावट के हो सके. साथ ही जहां निकासी की व्यवस्था नहीं है, वहां निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जा रही है. निगम के सफाई कर्मी वार्डों के भीतर नाली से पानी निकासी करने, झिल्ली, पन्नी और कचरे को निकालने में जुटे हुए हैं. बारिश की वजह से कहीं भी जलभराव की स्थिति निर्मित न हो इसके लिए निगम की टीम मौके पर पहुंच रही है.
निगम प्रशासन पहले ही करा चुका है सफाई
बता दें कि निगम मेयर और आयुक्त के निर्देश पर निगम प्रशासन बारिश से पहले ही सभी नालियाों के साथ-साथ बड़े नालों की जेसीबी से सफाई करा चुका है. इसकी वजह से फिलहाल अभी यहां जलभराव की स्थिति नहीं है. भिलाई निगम क्षेत्र में बारिश का पानी तालाबों और बड़े नालो तक बिना रुके आसानी से जा सके, इसलिए नालों और वार्डों के भीतर जल निकासी वाली सभी नालियों को पहले में ही साफ कराया जा चुका है. यही नहीं जलभराव की स्थिति से निपटने कुछ स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी वार्डों के भीतर जलभराव होने वाले स्थानों पर कच्चा रास्ता बनाकर पानी को निकाल रहे हैं.
इसके साथ ही कई स्थानों पर जाम नालियों से झिल्ली, पन्नी और अन्य कचरों को निकालकर उन्हें साफ किया जा रहा है. बारिश के पानी को निकालने के लिए सफाई कर्मियों ने वार्डो के भीतर फावड़ा, बेलचा और अन्य औजारों के साथ वार्ड की नालियों का निरीक्षण कर रहे हैं और जलजमाव वाले स्थानों से पानी की निकासी के लिए रास्ता बना रहे हैं. नाली से जलप्रवाह को बनाए रखने सभी जोन के जोन स्वास्थ्य अधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्रों में निरीक्षण नालियों का निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही कई स्थानों पर जल निकासी के लिए रास्ता बनवाया जा रहा है.
Diarrhea को न समझें मामूली बीमारी, ये ले सकती आपकी जान, जानें क्या हैं इसके लक्षण