Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बड़े शहरों में इन दिनों ट्रैफिक की समस्या को दूर करना एक बड़ी परेशानी बन गई है. सड़क खराब हो या फिर बेतरतीब तरीके से सड़क के किनारे वाहनों को खड़ा करने से ट्रैफिक जाम हो जाता है. इन्हीं सभी समस्याओं से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ दुर्ग (Durg) ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम ने संयुक्त अभियान चलाकर सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से खड़े चार पहिया वाहनों सहित दो पहिया वाहनों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. वहीं इस अभियान की शुरुआत भिलाई नगर निगम क्षेत्र से हुई है.


चार पहिया और दो पहिया वाहनों की जब्ती शुरू
अगर आप भिलाई शहर में सड़क किनारे नो पार्किंग की जगह पर चार पहिया या दो पहिया वाहन खड़ा करते हैं. साथ ही आपके वाहन खड़ा करने से ट्रैफिक जाम होता है तो ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम प्रशासन आपकी गाड़ी को जब्त कर लेगा. इसके लिए बकायदा नगर निगम एक बड़ी क्रेन लेकर अभियान पर निकल पड़े हैं. ट्रैफिक पुलिस और निगम के कर्मचारी सड़कों का मुआयना कर रहे हैं. जहां भी सड़क किनारे चार पहिया वाहन बेतरतीब तरीके से खड़े हैं. पहले उसके मालिक को खोजा जाता है और उसे गाड़ी हटाने की समझाइश दी जाती है. अगर मालिक नहीं मिलता है तो फिर बड़े क्रेन के सहारे गाड़ियों को जब्त किया जा रहा है.


ट्रैफिक पुलिस और निगम प्रशासन कर रहा संयुक्त कार्रवाई
नगर निगम भिलाई और यातायात पुलिस विभाग के द्वारा आज फिर से बेतरतीब खड़े हुए वाहनों को हटाने का अभियान चलाया गया. इसके लिए निगम और यातायात पुलिस विभाग की टीम अपने विभिन्न संसाधनों के साथ ट्रैफिक क्लियर कराने पहुंचे. वाहनों को हटाने के साथ ही वाहन मालिकों पर जुर्माना की कार्रवाई भी की गई और दोबारा वाहनों को खड़े नहीं करने की समझाइश दी गई. प्रारंभिक चरणों के तहत नेशनल हाईवे 53 के सड़कों के दोनों किनारों से वाहनों को हटाने का अभियान चलाया गया.


आयुक्त ने दिया सख्त कार्रवाई करने का निर्देश
आपको बता दें कि बेतरतीब और कंडम वाहनों को सड़कों के किनारे से हटाने के लिए निगम आयुक्त रोहित व्यास ने अधिकारियों को निर्देशित किया है. इसी तारतम्य में भिलाई के सड़कों के किनारे से लंबे समय से खड़े हुए और कंडम वाहनों को हटाने का काम किया जा रहा है. यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने और ट्रैफिक क्लियर करने के साथ राहगीरों का आवागमन सुगम हो इस उद्देश्य से यह प्रयास किया जा रहा है. कहीं भी वाहनों को सड़कों के किनारे खड़े करने वालों को नोटिस/सूचना भी दी जा रही है, फिर भी नहीं मानने वाले वाहन मालिकों के वाहनों को हटाते हुए जुर्माना लगाया जा रहा है.


अभियान के पहले दिन इतना जुर्माना वसूला गया
निगम प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने अपने पहले चरण में नेशनल हाईवे 53 के किनारे खड़े छोटे-बड़े वाहनों को हटाया. इसके साथ ही 11500 रुपये जुर्माना की कार्रवाई भी की गई. इस संयुक्त अभियान के माध्यम से संजय नगर सुपेला से चंद्रा मौर्या चौक तक के दोनों ओर की सड़कों के किनारों से वाहनों को हटाने की कार्रवाई की गई.


ये भी पढ़ें-



Durg: प्रेमिका की वजह से प्रेमी गया था जेल, एक ही फंदे से लटक कर दोनों ने किया सुसाइड