Durg Firing On Birthday:छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में युवाओं को बर्थडे पार्टी करना महंगा पड़ गया. बर्थडे पार्टी (Birthday Party) में दोस्त को बर्थडे गिफ्ट देने के लिए युवक ने खुली सड़क पर देशी कट्टे से हवाई फायरिंग (Firing) की थी. इतना ही नहीं इन युवकों ने इस फायरिंग की वीडियो रील बनाकर इंस्टाग्राम (Instagram) में डाल दी. इंस्टाग्राम में डाली हुई वीडियो को किसी ने दुर्ग एसपी के अभिषेक पल्लव (Abhishek Pallav) को भेज दिया. इसके बाद एसपी ने तत्काल एक्शन लेते हुए दोनों युवकों गिरफ्तार कर लिया. इन युवकों के पास से तीन देशी कट्टे, तलवार और चाकू बरामद किये गए हैं.
एसपी को किसी ने भेजा फायरिंग का वीडियो
दरअसल, देशी कट्टा लहराते और फायरिंग करते हुए युवकों की वीडियो दुर्ग के एसपी अभिषेक पल्लव को किसी व्यक्ति ने भेजी थी. उस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने ये कार्रवाई की है. दरअसल, भिलाई के सेक्टर के सेंट्रल एवेन्यू में देशी कट्टा चलाते हुए वाली वीडियो वायरल हुई थी. वीडियो में दो लड़के देशी कट्टा चलाते और दिखाते नजर आए थे.
वीडियो पर दुर्ग एसपी ने लिया एक्शन
इन लड़कों का हौसला तो देखिए, फायरिंग करते और पिस्टल दिखाते सोशल मीडिया में अपने फ़ोटो व विडियो भी अपलोड कर दिए थे. इंस्टाग्राम पर अपलोड किये इस वीडियों का स्क्रीन शॉट लेकर किसी शख्स ने दुर्ग एसपी भेज दिया. इसके बाद एसपी अभिषेक पल्लव ने कार्रवाई के निर्देश दिये. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया.
बोले एसपी, जागरूक लोगों ने दी सूचना
दुर्ग के एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव ने कहा कि मैंने पहले ही अपना पर्सनल वाट्सएप नंबर पब्लिकली जारी कर दिया था. ऐसे तत्वों की वीडियो बनाकर मुझे भेजने वाले सभी संवेदनशील नागरिकों की प्रशंसा की जानी चाहिए, ताकि ऐसे लोगों पर कार्रवाई सुनिश्चित हो पाए. इस वीडियो पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से तीन देसी कट्टा, तलवार और चाकू बरामद किए गए हैं. पुलिस मामले की जांच में गई है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: बालोद में 23 दिनों से लापता छात्रा की पेड़ से लटकी हुई मिली लाश, घर से निकली थी स्कूल