Raipur: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और वैशाली नगर से विधायक विद्यारतन भसीन (Vidyaratan Bhasin) की तबीयत बिगड़ गई. वो पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर्स का कहना है कि रायपुर में अगर उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें एयर एंबुलेंस से गुरुग्राम स्थित मेदांता हास्पिटल (Medanta Hospital) में शिफ्ट किया जा सकता है.


बीजेपी के भिलाई जिला अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया ने बताया कि उनके ब्रेन में खून का थक्का जम गया है. उनका इलाज अभी रायपुर एक निजी अस्पताल में चल रहा है. अभी यहां उनकी हालत स्थिर है. वो लोगों को पहचान रहे हैं और बातचीत भी कर रहे हैं. डॉक्टरों के अनुसार उनके बेहतर इलाज के लिए उन्हें बड़े अस्पताल ले जाना उचित रहेगा. इसलिए अब बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. उन्हें एयर एंबुलेंस से आज मेदांता ले जाया जा सकता है.


समर्थक पहुंच रहे अस्पताल


ब्रजेश बिचपुरिया ने बताया कि विधायक की तबीयत ठीक नहीं है. कल वो उन्हें देखने स्वयं रायपुर के निजी अस्पताल जाएंगे. बीजेपी अध्यक्ष के अनुसार उन्हें बेहतर इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाने के संबंध में उनके परिजन सहमत हैं. वहीं जैसे ही विधायक विद्यारतन भसीन की तबीयत बिगड़ने की सूचना उनके समर्थकों को मिली वो रायपुर के निजी अस्पताल में उन्हें देखने पहुंचने लगे हैं.


वरिष्ठ नेता हैं विद्या रतन भसीन


गौरतलब है कि विद्यारतन भसीन बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं. अभी वो वैशाली नगर विधानसभा से विधायक है. वो भिलाई नगर निगम के महापौर भी रह चुके हैं. उनकी उम्र लगभग 75 साल हो चुकी है. ऐसे में उनकी तबीयत खराब होने की सूचना मिलने पर बीजेपी के लोग लगातार उनका हालचाल जानने के लिए रायपुर निजी अस्पताल पहुंच रहे हैं. विद्या रतन भसीन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के करीबी और संघ में सक्रिय रहने वाले दिवंगत चुन्नी लाल भसीन के बेटे हैं.  विद्यारतन भसीन 2009 और 2018 में लगातार दो बार विधायक बने और कांग्रेस की लहर के बीच वैशाली नगर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की.


Assembly Election 2023 से पहले CM भूपेश बघेल का बड़ा दांव, लोगों को लौटाए चिटफंड कंपनी में डूबे करोड़ो रुपए