Clash In Durg: दुर्ग जिले के हथखोज (Hathkhoj) इलाके में रविवार की रात हुए दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष मामले में पुलिस ने तीन नाबालिग समेत 21 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान खूनी संघर्ष में दो लोगों की मौत भी हो गयी थी. आरोपियों ने लाठी डंडा फावड़ा और पत्थर से कुचल कर दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. पूरी घटना सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हुई थी. इस खूनी संघर्ष की वजह दो गुटों के बीच चोरी करने के इलाके का विवाद बताया जा रहा है.


पुलिस ने जारी किया वीडियो फुटेज


दरअसल पूरी वारदात रविवार देर रात को हथखोज इंदिरानगर रेलवे ट्रैक के पास हुई थी, जहां दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था. इस दौरान बदमाशों ने दो लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी थी. घटना का मुख्य कारण कबाड़ चोरी और इसके व्यापार में मुखबिरी बतायी जा रही है. दो गुटो में खूनी संघर्ष और दो युवको की हत्या का लाइव वीडियो फुटेज पुलिस ने जारी किया है. हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी की गेट के सामने हुए इस कांड की पूरी रिकार्डिंग हुई है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक गुट के लोग युवक को किस बेरहमी से मार रहे हैं. एक युवक पर कई युवक लाठी-डंडे व फावड़े से पीटते रहे. यही नहीं अंत में उस पर पत्थर भी पटका गया. 



कबाड़ चोरी को लेकर हुई थी मारपीट


दुर्ग के एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि अवैध रूप से कबाड़ बेचने वालों के बीच मारपीट हुई है. कबाड़ चोरी को लेकर रविवार रात को दो गुटों में मारपीट हुई. इसी मारपीट ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. इस दौरान मनोज चौधरी व सूरज चौधरी की मौत गई. घटना के बाद मौके पर भारी तनाव है. पुलिस ने इस घटना के 18 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. तीन नाबालिगों को भी पुलिस ने कर लिया है. हत्या में उपयोग किए गए लाठी, डंडे और अन्य सारे सामान भी बरामद कर लिये गये हैं.


Chhattisgarh News: 40 नदियों के तट पर लगाये गये 46 लाख से अधिक फलदार पौधे, जानें वजह