Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग (Durg) में आज भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) के अधिकारियों ने 70 अवैध दुकानों पर बुलडोजर (Bulldozer) चलाया. इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में पुलिस (Police) बल और बीएसपी अमला शामिल था. बीएसपी ने कार्रवाई करते हुए 25 मिलियन चौक से सुपेला फाटक तक रोड पर लगाई गई अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलाया.
बीएसपी के नगर सेवा विभाग ने कहा कि कब्जे की वजह से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही थी. विभाग की तरफ से कहा गया कि सेक्टर 6 चौक पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही थीं. इसलिए बीएसपी ने संपदा न्यायालय से अनुमति ली और उसके बाद बुलडोजर कार्रवाई की गई. बीएसपी की टीम ने कार्यपालक मजिस्ट्रेट, भिलाई नगर और भिलाई भट्टी थाना पुलिस बल की मौजूदगी में सड़क किनारे लगी सभी छोटी-बड़ी दुकानों को मिलाकर कुल 70 पर बुलडोजर चलाया. इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत करा दिया.
अवैध दुकानों की वजह से लग रहा था जाम
बता दें कि सेक्टर छह के पच्चीस मिलियन चौक से सुपेला फाटक की तरफ आते समय सतनाम भवन के सामने अवैध कपड़ा मार्केट संचालित किया जा रहा था. सड़क किनारे दुकानें लगने और खरीददारों के वाहन खड़े होने से ट्रैफिक जाम लग रहा था. वहीं, सेक्टर छह चौक के पास भी फल और कुछ गुमटी वालों ने अतिक्रमण कर रखा था. मस्जिद से लेकर सुपेला फाटक तक काफी बड़ी संख्या में लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था. बीएसपी ने इन सभी दुकानों को तोड़कर रोड को कब्जा मुक्त कर दिया. नगर सेवा विभाग के अधिकारियों ने आगे के लिए जुर्माना लगाने की चेतावनी दी है.
यह भी पढ़ें- Chhattisgarh: बिलासपुर में अस्पताल में भर्ती राहुल साहू से मिलने पहुंचे सीएम भूपेश बघेल, ट्वीट कर दी ये जानकारी
पहले भी बीएसपी कर चुकी है कार्रवाई
बीएसपी के नगर सेवा विभाग ने टाउनशिप के मेन मार्केट सिविक सेंटर के बाद यह दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई की है. इससे पहले 6 जून को बीएसपी के तोड़-फोड़ दस्ता ने सिविक सेंटर में कार्रवाई कर नेहरू आर्ट गैलरी के बगल में स्थित 17 अवैध दुकानों को तोड़ा था. बीएसपी ने कार्रवाई से पहले इन दुकानदारों को कब्जा हटाने का नोटिस भी दिया था.
यह भी पढ़ें- Chhattisgarh: 104 घंटे बोरवेल में अटकी रही जिंदगी, मेंढक और सांप के बीच फंसे राहुल को ऐसे किया गया रेस्क्यू