छत्तीसगढ़ के दुर्ग पुलिस ने चोरी के दो मामलों का खुलासा करते हुए एक महिला सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के लगभग 35 लाख के सोने चांदी के जेवरात भी बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपियों में से आरोपी महिला और उसका पति प्रार्थी के घर में काम काम करते थे.


दरअसल दुर्ग पुलिस ने चोरी के दो मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी सुपेला थाना क्षेत्र और जामुल थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिए थे. सुपेला थाना क्षेत्र में चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी शहर संजय ध्रुव ने बताया कि प्रार्थी के घर पर पति-पत्नी पिछले एक साल से काम कर रहे थे. आरोपी महिला घर में खाना बनाने और झाड़ू पोंछा करने का काम करती थी और पति माली का काम करता था.


Chhattisgarh Budget 2022: छत्तीसगढ़ में पिछले तीन साल में 431 अन्नदाताओं ने मौत को लगाया गले


दोनों पति -पत्नी मिलकर प्रार्थी के घर से थोड़ा-थोड़ा सोने-चांदी के जेवरात की चोरी किया करते थे. चोरी किये गए जेवरात को अपने घर में अलग-अलग जगह पर छुपा कर रखते थे.




पुलिस को आरोपी पति -पत्नी पर तब शक हुआ जब उन लोगों नई स्कूटी गाड़ी नगद में खरीदी. पुलिस ने दोनों पति -पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की पहले तो दोनों ने चोरी करने की बात से इनकार किया. लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने चोरी की वारदात को कबूल करते हुए बताया कि दोनों पति पत्नी साथ मिलकर इस चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.




महिला काम करते हुए थोड़ा - थोड़ा सोने चांदी के जेवरात चोरी करती थी और पति चोरी के माल को ठिकाने लगाता था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला के साथ उसके पति को भी गिरफ्तार किया है और उनके निशानदेही पर लगभग 25 लाख के सोने चांदी जेवरात भी बरामद कर लिए हैं.


एलईडी टीवी ने खोला चोरी का राज


दूसरा मामला जामुल थाना क्षेत्र का है जहां पर चोरी के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से सोने - चांदी के जेवरात समेत तीन मोटरसाइकिलें बरामद की हैं. बरामद किए गए माल की कीमत लगभग 10 लाख बताई जा रही है. पुलिस चारों आरोपियों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.


इस मामले में पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान आरोपी के द्वारा एलईडी टीवी ले जाते वक्त पकड़ा था पकड़े जाने पर जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो आरोपी ने अपने साथियों के साथ कई चोरियों के वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की. यह गिरोह दुर्ग जिले के कई थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.


पुलिस ने किया खुलासा


दुर्ग शहर एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने बताया कि जिले के दो थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदात में पति - पत्नी समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और इन आरोपियों के पास से सोने - चांदी के जेवरात समेत लगभग 35 लाख का माल बरामद किये गये हैं. इन आरोपियों पर चोरी का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.


इसे भी पढ़ें:


Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले 59 नए मामले, एक मरीज की हुई मौत