Durg News: दुर्ग में 160 करोड़ की लागत से बनेगा बिजनेस टावर, एक छत के नीचे मिलेंगी ये सुविधाएं
बिजनेस टावर निर्माण पर 160 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. मेयर ऑफ काउंसलिंग की बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने भवन की विशेषताओं को समझा और महापौर परिषद के प्रस्ताव पर सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान कर दी.
Business Tower in Bhilai: दुर्ग जिले के भिलाई में बिजनेस टावर बनाया जाएगा. बिजनेस टावर निर्माण के लिए महापौर परिषद ने स्वीकृति दे दी है. वर्क नियर होम के उद्देश्य से मेयर ऑफ काउंसलिंग की बैठक आयोजित की गई. बैठक में बिजनेस टावर के निर्माण का निर्णय लिया गया. भिलाई नगर निगम ने संजय नगर वार्ड 9 में जीई रोड किनारे जगह भी देख ली है. बिजनेस टावर बन जाने से एक ही छत के नीचे लोगों को सारी सुविधाएं मिलेंगी.
30 हजार स्क्वायर फीट पर बनेगा बिजनेस टावर
अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी ने बताया कि 30 हजार स्क्वायर फीट जमीन पर स्टिल्ट पार्किंग सहित 6 मंजिला बिल्डिंग तैयार होगी. बिजनेस टावर में मीटिंग हॉल, ऑफिस, आईटी प्रोफेशनल, अधिवक्ता, पेशेवर डिजाइनर, लाइब्रेरी, जिम, कैफे एरिया, डाटा सेंटर, कैंटीन, सेंट्रल स्टोर हाउसकीपिंग सहित शहर की आवश्यकता अनुसार लगभग सारी सुविधा उपलब्ध रहेगी.
महापौर परिषद की बैठक में कुल 10 प्रस्ताव पेश
बिजनेस टावर निर्माण पर 160 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. मेयर ऑफ काउंसलिंग की बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने भवन की विशेषताओं को समझा और महापौर परिषद के प्रस्ताव पर सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान कर दी. अब प्रस्ताव को सामान्य सभा के बाद राज्य शासन को भेजा जाएगा. आपको बता दें कि महापौर परिषद की बैठक में कुल 10 प्रस्ताव पेश किए गए. विकास कार्य के लिए प्राप्त प्रस्तावों पर फिर से टेंडर निकालने की अनुमति प्रदान की गई. आधुनिक सुविधाओं से लैस छह मंजिला भवन माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ का पहला बिजनेस टावर होगा.