Chhattisgarh News: ईडी का बड़ा अधिकारी बता कर व्यापारी से लूटे 2 करोड़, पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में खुद को ईडी का अधिकारी बताकर एक राईसमील व्यापारी से 2 करोड़ नगद लेकर फरार हो गए है. पुलिस ने इस मामले में 3 लोगो को हिरासत में लिया है. जल्द ही मामले का खुलासा होगा.
![Chhattisgarh News: ईडी का बड़ा अधिकारी बता कर व्यापारी से लूटे 2 करोड़, पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया Durg By pretending to be a big officer of ED the swindler absconded after taking 2 crore cash from the businessman Ann Chhattisgarh News: ईडी का बड़ा अधिकारी बता कर व्यापारी से लूटे 2 करोड़, पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/30/98f36caf934569d0da8ceef09be9eca01688100676270369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ महीनों से ईडी(ED) की कार्यवाई से छत्तीसगढ़ में हलचल मची हुई है. ईडी ने कई अधिकारी, कारोबारी और शराब घोटाले से जुड़े लोगों को गिरफ्तार भी किया है. ईडी की कार्यवाही छत्तीसगढ़ में समय-समय पर देखने को मिलती है. लेकिन अब छत्तीसगढ़ में ईडी का फर्जी अधिकारी बनकर ठग बड़े व्यापारियों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला दुर्ग से आया है, जहां 5 शातिर ठग ईडी का अधिकारी बनकर एक व्यापारी के पास पहुँचे और 2 करोड नगदी लेकर फरार हो गए.
फर्जी ईडी का अधिकारी बनकर 2 करोड़ नगदी लेकर ठग हुए फरार
दरअसल खुद को ईडी का अफसर बताकर पांच लोग दुर्ग के एक चावल व्यापारी से 2 करोड रुपए नगद की ठगी कर ली है. ईडी का नाम सुनते ही व्यापारी के होश उड़ गए. उसने अपने पास बैग में रखे 2 करोड रुपए नगदी ठगों को दे दिया. इतना ही नहीं ठगों ने व्यापारी को अपने साथ अपने ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो में बैठाया और उसे महाराष्ट्र की ओर ले जाने लगे और चलती स्कॉर्पियो में ही उससे पूछताछ करने लगे.
व्यापारी को अपने साथ ले गए ठग
व्यापारी रास्ते भर मिन्नतें करने लगा तब राजनांदगांव के सोमनी टोल प्लाजा के पास उसे उतार दिया और ठग महाराष्ट्र की ओर रवाना हो गए. लेकिन जब व्यापारी को यह बात समझ आई कि आज ईडी की टीम दुर्ग आई ही नहीं है, तब उसने मोहन नगर थाने में जाकर सूचना दी और पूरी घटना को बताया. घटना के बारे में सुनते ही पुलिस के भी होश उड़ गए. एसपी शलभ सिन्हा ने मामले को गंभीरता को समझते हुए एक टास्क का टीम बना दी है.
पुलिस सीसीटीवी फुटेज सहित मामले की जाँच में जुटी
घटनास्थल के पास और राजनांदगांव के सामने टोल प्लाजा के बाद के सारे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. अन्य पहलुओं पर जांच भी की जा रही है. तो वहीं इस पूरे मामले पर आपको बता दें कि हनुमंत राइस मिल का संचालक विनीत गुप्ता जो की चावल का बड़ा व्यापारी है. अपने पास दो करोड़ रुपए किसी व्यापारी को देने के लिए रखा हुआ था. तभी दुर्ग के पारख कांपलेक्स के उनके दफ्तर में एक स्कॉर्पियो में 5 लोग पहुंचे खुद को दिल्ली से ईडी का अफसर बताया और सीधे व्यापारी से दो नंबर के पैसे की बात करने लगे.
तीन आरोपियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि मोहन नगर थाना क्षेत्र का यह मामला है जहाँ ईडी का अधिकारी बनकर कुछ लोग आए थे और एक व्यापारी से ठग खुद को दिल्ली से आये है बोलकर और ईडी का अधिकारी बताकर व्यापारी के पास रखे 2 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गए है इतना ही नही ठग व्यापारी को भी अपने साथ ले गए थे. लेकिन उसे राजनांदगांव में छोड़ दिया गया. इस के बाद स्कार्पियो गाड़ी में सभी ठग महाराष्ट्र की भाग गए थे. इस मामले में पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़े: टीएस सिंह देव की नियुक्ति पर BJP ने किया तंज तो CM बघेल बोले- 'उनको क्या तकलीफ...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)