Durg News: दुर्ग जिले में हालांकि कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है लेकिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से सुधार भी देखा जा रहा है. कोरोना से होने वाली मौतें चिंता का सबब बनी हुई हैं. पिछले 24 घंटे में दुर्ग जिले में 195 नए करोना मरीज मिले हैं. साथ ही 155 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है. तीन लोगों की कोरोना से मौत हुई है. जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 957 हो गई है.
इन क्षेत्रों में ज्यादा मिले मरीज
पिछले 24 घंटों में इन क्षेत्रों में ज्यादा कोरोना के संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से कोहका, जुनवानी नेहरू नगर, वैशाली नगर, हुडको, सेक्टर 5, सेक्टर 9, लक्ष्मी नगर, आशीष नगर, मैत्री नगर, सुंदर नगर, राम नगर, सुपेला, टंकी मरोदा, रूआबांधा, मरोदा सेक्टर पावर हाउस, कातुल बोर्ड, सुभाष नगर, ग्रीन वैली आदि क्षेत्रों में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं. जिन्हें होम आइसोलेशन पर रखा गया है.
6 दिन में जिले में 22 मौतें
कोरोना से मौत की बात की जाए तो पिछले 6 दिनों में 22 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. लगातार कोरोना से मौत होने के आंकड़ों में स्थिरता बनी हुई है. पिछले 41 दिन में कोरोना से 78 मरीजों ने दम तोड़ा है. कोरोना से हो रही मौतों पर जिला प्रशासन नजर बनाए हुए हैं. हालांकि ज्यादा मौतें ऐसे मरीजों की हो रही है जो कि पहले से किसी बीमारी से संक्रमित हैं या फिर वैक्सीन के दोनों डोज पूरा नहीं कर पाए हैं.
जिले में अबतक के आंकड़े
जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 957 हो गई है. वहीं जिले में अब तक कुल 1,15,125 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 1,12,301 मरीज ठीक हो चुके हैं. साथ ही जिले में अब तक 1,881 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है. चिंता की बात यह है कि जिले में कोरोना से मौत होने का सिलसिला लगातार जारी है.
ये भी पढ़ें: