बढ़ते कोहरे का असर अब ट्रेनों की आवाजाही पर दिखने लगा है. घने कोहरे की वजह से दुर्ग-छपरा ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. अगले तीन महीनों में कई दिनों तक इस ट्रेन का संचालन नहीं होगा. रेलवे ने इस ट्रेन को आज से ही रद्द करने का फैसला लिया है. रेलवे मंडल रायपुर के अनुसार 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक घना कोहरा होने के कारण कई गाड़ियों को रद्द किया है. रायपुर मंडल के दुर्ग से चलने वाली दुर्ग-छपरा-दुर्ग ट्रेन को दिनांक 1 दिसंबर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक अलग-अलग तारीखों में रद्द किया गया है.
किस-किस दिन नहीं चलेगी छपरा-दुर्ग ट्रेन?
ट्रेन नंबर 15159 छपरा-दुर्ग ट्रेन बुधवार, शुक्रवार, रविवार को दिसंबर में 01, 03, 05, 08, 10, 12, 15,17,19, 22, 24, 26, 29 एवं 31 दिसम्बर को नहीं चलेगी. जनवरी में 02, 05, 07, 09,12,14,16,19, 21, 23, 26, 28 और 30 जनवरी को रद्द रहेगी. वहीं, फरवरी में 02, 04, 06, 09, 11, 13,16,18, 20, 23, 25 एवं 27 फरवरी को ये ट्रेन नहीं चलेगी.
किस-किस दिन नहीं चलेगी दुर्ग-छपरा ट्रेन?
ट्रेन नंबर 15160 दुर्ग-छपरा ट्रेन गुरुवार, शनिवार, सोमवार को दिसंबर महीने में 02, 04, 06, 09,11,13,16,18, 20, 23, 25, 27 एवं 30 दिसंबर को रद्द रहेगी. जनवरी महीने में 01, 03, 06, 08,10,13,15,17, 20, 22, 24, 27, 29 एवं 31 जनवरी को रद्द रहेगी. फरवरी में 03, 05, 07,10,12,14, 17, 19, 21, 24, 26 एवं 28 फरवरी को ये ट्रेन नहीं चलेगी.
इस बारे में जानकारी देते हुए रायपुर रेलवे मंडल ने बताया कि सर्दियों की शुरुआत हो गई है. ज्यादा कोहरे होने के कारण ट्रेन का संचालन करना कठिन होता है. इसीलिए ट्रेन रद्द कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: