Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग (Durg) जिला में बीजेपी अब प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) और लोगों की समस्या का फीडबैक लेगी. इसके लिए बीजेपी पदयात्रा निकलेगी. जिला बीजेपी (BJP) अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि वे अपने जिला पदाधिकारियों, मंडल के कार्यकर्ताओं, मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के साथ-साथ पार्षदों, छाया पार्षदों और शक्ति केंद्र बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को साथ लेकर 1 फरवरी बुधवार से दुर्ग शहर के सभी 60 वार्डों में पदयात्रा प्रारंभ करेंगे. वहीं 1 फरवरी को प्रारंभ होने वाली पदयात्रा कसारीडीह-बोरसी अंतर्गत वार्ड के शीतला मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रारंभ की जाएगी. इसके बाद शहर के बाकी तीन मंडलों में 2, 3 और 5 फरवरी को पदयात्रा की जाएगी. 4 फरवरी को जिला कार्यसमिति बैठक के कारण पदयात्रा को विराम दिया गया है. 


प्रदेश स्तरीय विरोध प्रदर्शन 
जिला बीजेपी अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि, आगामी माह में पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर दुर्ग शहर में प्रदेश स्तरीय विरोध प्रदर्शन होगा. मोर आवास मोर अधिकार के साथ-साथ तमाम समस्याओं को लेकर पदयात्रा में जनता से चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा दुर्ग शहर में दिन-प्रतिदिन समस्याओं का अंबार लगता चला जा रहा है. प्रदेश सरकार समेत विधायक और महापौर किसी को भी जनता की समस्याओं के निराकरण को लेकर कोई रुचि नहीं है. केवल औपचारिकता निभाने के लिए खानापूर्ति चल रही है.


पैसे के बंदरबांट का आरोप
जिला बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल विधायक अरुण वोरा की कठपुतली बनकर काम कर रहे हैं. महापौर के नेतृत्व में दुर्ग नगर निगम पूरी तरह से अक्षम साबित हो रहा है. नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी ईमानदारी से काम करना चाहते हैं, लेकिन अकर्मण्य नेतृत्व और शासकीय राशि के बंदरबांट तथा विकास कार्यों में बेतहाशा भ्रष्टाचार की वजह से लोगों को जन सुविधाओं का लाभ ठीक से नहीं मिल पा रहा है.


मांगेंगे लोगों का समर्थन 
पदयात्रा में बीजेपी कार्यकर्ता शहर विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल से विकास का हिसाब मांगेंगे, साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के वंचित हितग्राहियों सहित मोदी सरकार की योजनाओं के तमाम लाभार्थियों से मिलेंगे और जनता को मोदी सरकार की उपलब्धियां बताकर केंद्र सरकार की योजनाओं से मिले लाभों से उनके जीवन में आये परिवर्तन के आधार पर बीजेपी के लिए समर्थन मांगेंगे.


Chhattisgarh News: बस्तर में आंगनबाड़ी केंद्रों पर लटका ताला, 65 हजार बच्चों का पोषण आहार हुआ बंद