Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में पिछले 15 सालों में बीजेपी की सरकार में सबसे ज्यादा चर्च बने हैं और उन्होंने यह भी कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Former Chief Minister Raman Singh) ने शायद इसकी जानकारी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) को नहीं दी है.
दरअसल सीएम भूपेश बघेल दुर्ग (Durg) जिले के दौरे पर थे जहां उन्होंने भिलाई के राधिका नगर में राजीव भवन का भूमि पूजन किया. साथ ही खुर्सीपार स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में छत्तीसगढ़ ओलंपिक के समापन पर पहुंचे. यहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में पिछले 15 सालों में सबसे ज्यादा चर्च बने हैं. बीजेपी की सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है.
भागवत को दी गई गलत जानकारी-सीएम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भूमि पूजन के बाद मंच से देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को भी याद किया. उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को नेहरू का वृतांत सुनाया. इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पत्रकारों से रूबरू हुए. पत्रकारों ने सीएम से मोहन भागवत द्वारा दिए गए उस बयान के बारे में पूछा जिसमें मोहन भागवत ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में पिछले 3 सालों में सबसे ज्यादा धर्मांतरण हुए हैं और 2023 में ठगने वालों से सावधान रहें. इस सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि 15 साल लगातार बीजेपी की सरकार रही है. डॉ रमन सिंह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे, सबसे ज्यादा चर्च उनके कार्यकाल में बने हैं, यदि मोहन भागवत को चर्चों की सूची चाहिए तो मैं उपलब्ध करा देता हूं. मोहन भागवत को छत्तीसगढ़ के बारे में गलत जानकारियां दी जा रही हैं.
ठगने का काम किया रमन सिंह ने-सीएम
वहीं भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि 15 सालों तक बीजेपी की सरकार और रमन सिंह ने सिर्फ और सिर्फ आम जनता के साथ-साथ महिलाओं, युवाओं और किसानों को ठगने का काम किया है. बीजेपी सिर्फ ठगने का काम करती रही है. 15 सालों तक बीजेपी की सरकार रही. ठगने का काम उनके चेले डॉ रमन सिंह ने किया है.
क्या कहा था आरएसएस प्रमुख भागवत ने
इससे पहले दिन में भागवत ने छत्तीसगढ़ के अपने चार दिवसीय दौरे की शुरुआत करते हुए जशपुर में एक कार्यक्रम के दौरान आदिवासियों से उन लोगों से बचने की अपील की जो उनके भोलेपन का फायदा उठाकर उन्हें ठगने की कोशिश करते हैं. भागवत का यह बयान तब आया है जब राज्य की मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस शासन में धर्मांतरण की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है.
Chhattisgarh में आने वाली हैं सर्द हवाएं, पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, जानिए-कैसा रहेगा मौसम